Gold Rate: एक झटके में हो गया 3,400 रुपये सस्ता, अब बस इतना रह गया लखटकिये सोने का भाव
सोमवार को दुनियाभर के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 3,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी गिरावट आई है. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के साथ ही सोने की मांग पर सबसे बड़ा असर अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर खत्म होने का पड़ा है.

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते के बाद निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों से अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद जो तनावपूर्ण स्थिति थी, वह भी सीजफायर के बाद सामान्य हो गया है. ऐसे में ग्लोबल मार्केट की तर्ज पर भारतीय बाजार में भी गोल्ड की मांग में कमी आई है. सोमवार को सोने के भाव में 3,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है.
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सोमवार 12 मई को 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 3,400 रुपये टूटकर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. यह पिछल 10 महीने में सोने में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 23 जलाई, 2024 को सोने का भाव 3,350 रुपये टूटा था. इससे पहले शनिवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 99,950 रुपये रहा था. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार को गोल्ड के साथ ही चांदी के भाव में भी कमी आई है. हालांकि, चांदी में महज 200 रुपये प्रति किलो की कमजोरी आई है. चांदी का भाव सोमवार को 99,700 रुपये प्रति किलो रहा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मेहता इक्विटीज लिमिटेड में कमोडिटी के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री ने कहा, “अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेत तथा भारत-पाकिस्तान सहित भू-राजनीतिक तनाव में कुछ राहत के बीच सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई.” जेनेवा में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बाद अमेरिका ने चीन पर टैरिफ को 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी कर दिया है. वहीं, चीन ने भी अमेरिकी आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है. चीन के साथ टैरिफ वॉर खत्म होने की उम्मीद से डॉलर इंडेक्स में भी तेजी आई है. इसी तरह एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एवं करेंसी जतिन त्रिवेदी के का कहना है कि भारत-पाक सीजफायर, चीन-अमेरिका टैरिफ समझौता और रूस-यूक्रेन के बीच संभावित युद्धविराम तीन बड़े कारण रहे, जिनसे दुनियाभर में गोल्ड की मांग को प्रभावित किया है.
गोल्ड फ्यूचर भी धड़ाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर फ्यूचर गोल्ड के भाव में भी सोमवार को बड़ी गिरावट आई है. सोने के दाम में 3,932 फीसदी की गिरावट के साथ भाव 92,586 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. मोटे तौर पर दुनियाभर में आर्थिक स्थिरता बढ़ने वाले संकेत मिलने से गोल्ड में भारी प्रॉफिट बुकिंग हुई है.
यह भी पढ़ें: खत्म हुआ टैरिफ वॉर! चीन ने अमेरिका पर घटाकर किया 10 फीसदी टैरिफ तो USA ने किया 30 फीसदी
Latest Stories

कौन है कराची बेकरी का मालिक, जिसके नाम पर मचा घमासान, पाकिस्तान से ये है कनेक्शन

खत्म हुआ टैरिफ वॉर! चीन ने अमेरिका पर घटाकर किया 10 फीसदी टैरिफ तो USA ने किया 30 फीसदी

फिर से खुले 32 एयरपोर्ट, सीजफायर के बाद सरकार का फैसला, देखें लिस्ट
