Virtual Galaxy IPO: दो दिन में 452 फीसदी का बंपर सब्सक्रिप्शन, GMP सातवें आसमान पर

वर्चुअल गैलेक्सी इन्फोटेक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 मई शुक्रवार को खुला. दो दिन के भीतर इस आईपीओ को 452 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ ने खलबली मचा दी है.

वर्चुअल गैलेक्स आईपीओ Image Credit: money9live

Virtual Galaxy IPO को सोमवार 12 मई शाम 6:30 बजे तक 452 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. लंबे समय के बाद यह ऐसा आईपीओ आया है, जिसने ग्रे मार्केट में खलबली मचाई है. सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने के बाद से इसके GMP में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूरी तरह फ्रेश शेयर आधारित इस इश्यू के तहत 93.29 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 65.70 लाख शेयर जारी किए जाएंगे.

अलॉटमेंट, लिस्टिंग और लॉट साइज

SME कैटेगरी में लिस्ट होने वाली Virtual Galaxy Infotech के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 14 मई को बंद होना है. इसके बाद 15 मई गुरुवार को शेयर्स का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद NSE SME पर इसकी लिस्टिंग 19 मई को होनी है. 135 से 142 रुपये प्रति शेयर के बीच रखे गए प्राइस बैंड के साथ रिटेल कैटेगरी में मिनिमम लॉट साइज 1000 शेयर का है. इस तरह इस इश्यू के में निवेश के लिए न्यूनतम 1,35,000 रुपये का निवेश करना होगा.

किस कैटेगरी में कितने शयेर अलॉट

वर्चुअल गैलेक्सी इन्फोटेक आईपीओ के तहत कुल कुल 65,70,000 शेयर ऑफर किए गए हैं. इनमें से 12,44,000 शेयर या इश्यू का 18.93% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी क्यूआईबी को अलॉट किए जाने हैं. 9,50,000 यानी 14.46% एनआईआई यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को अलॉट होंगे और सबसे ज्यादा 22,00,000 यानी 33.49% रिटेल इन्वेस्टर्स को अलॉट किया जाएगा. इसके अलावा 18,40,000 शेयर यानी इश्यू का करीब 28.01% हिस्सा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए अलॉट किया गया है.

कितना हुआ सब्सक्रिप्शन

दो दिन के भीतर इस इश्यू को सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में मिला है. सोमवार शाम 6:30 बजे तक रिटेल कैटेगरी अलॉटेड कुल 22,00,000 शेयर की तुलना में 593 फीसदी ज्यादा 1,30,39,000 शेयर के लिए बिड मिल चुकी है. इसके बाद NII कैटेगरी में 497 फीसदी और क्यूआईबी कैटेगरी में 167 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है. इस तरह कुल सब्सक्रिप्शन 452 फीसदी हो गया है.

इन्वेस्टर कैटेगरीसब्सक्रिप्शनलशेयर कोटाशेयर बिडजमा रकम
एंकर इन्वेस्टर118,40,00018,40,00026.128
मार्केट मेकर 13,36,0003,36,0004.771
क्यूआईबी1.6712,44,00020,80,00029.536
एनआईआई4.979,50,00047,20,00067.024
रिटेल5.9322,00,0001,30,39,000185.154
कुल4.5243,94,0001,98,39,000281.714

GMP सातवें आसमान पर पहुंचा

Virtual Galaxy Infotech IPO ने ग्रे मार्केट में खलबली मचा दी है. लंबे समय के बाद यह ऐसा आईपीओ है, जिसका GMP 50 फीसदी से ऊपर पहुंचा है. Investorgain के मुताबिक सोमवार शाम 6:30 बजे के करीब इसका जीएमपी 75 रुपये रहा. इस तरह इश्यू प्राइस से करीब 52 फीसदी प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के शेयर में निवेशक 217 रुपये के भाव पर भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जो अच्छे लिस्टिंग गेन का एक संकेत हो सकता है.

यह भी पढ़ें: इंफ्रा से लेकर फार्मा सेक्टर में धमाल मचाएंगे ये नए 4 IPO! इन दो की होगी लिस्टिंग

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.