Srigee DLM IPO: 490 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP ने दिखाया दम, कब होगी लिस्टिंग?
SME कैटेगरी की कंपनी Srigee DLM के लिए सब्सक्रिप्शन बुधवार को बंद हो गया. तीन 5 से 7 मई के दौरान तीन दिन में आईपीओ को 490 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा लंबे समय के बाद किसी आईपीओ की ग्रे मार्केट में भी देखने को मिली है.

भारतीय बाजार वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के बीच उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए एक अच्छे रिकवरी फेज से गुजर रहा है. बाजार में आ रही रिकवरी का असर आईपीओ में भी देखने को मिल रहा है. कंपनियों और निवेशकों की तरफ से फिर से आईपीओ पर भरोसा बढ़ता दिख रहा है. Srigee DLM IPO इसका बड़ा उदाहरण है, जिसे तीन दिन में 490.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा लंबे समय के बाद यह ऐसा आईपीओ आया है, जिसे लेकर ग्रे मार्केट में भी निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन
तीन दिन में Srigee DLM IPO को सभी कैटेगरी में कुल 490.93 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. तमाम कैटेगरी में आईपीओ के लिए कुल 1,50,783 आवेदन मिले, जिनसे कुल 5,558.11 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. हालांकि, कंपनी को आईपीओ से सिर्फ 16.98 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. सबसे ज्यादा 1,534.66 गुना सब्सक्रिप्शन नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर यानी NII कैटेगरी में मिला है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में 243.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
इन्वेस्टर कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन (गुना में) | ऑफर किए गए शेयर | बिड किए गए शेयर | जमा रकम (करोड़ रुपये में) |
एंकर इन्वेस्टर | 1 | 4,84,800 | 4,84,800 | 4.8 |
मार्केट मेकर | 1 | 86,400 | 86,400 | 0.86 |
QIB | 136.52 | 3,25,200 | 4,43,96,400 | 439.52 |
NII | 1,534.66 | 2,46,000 | 37,75,26,000 | 3,737.51 |
रिटेल | 243.71 | 5,72,400 | 13,95,02,400 | 1,381.07 |
कुल | 490.93 | 11,43,600 | 56,14,24,800 | 5,558.11 |
कितना हुआ GMP
ग्रे मार्केट में कई दिनों के बाद हलचल देखने को मिली है. निवेशकों ने Srigee DLM IPO में खासी दिलचस्पी दिखाई है. Investorgain के मुताबिक 30 अप्रैल से ही Srigee DLM के शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल होने लगी थी. इसके बाद लगातार ग्रे मार्केट प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार 7 मई को शाम 5:58 बजे के करीब Srigee DLM के शेयर का भाव ग्रे मार्केट में 130 रुपये रहा, जो 99 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 31.31% का प्रीमियम दिखाता है. ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें, तो लिस्टिंग के दौरान इस शेयर पर 31 फीसदी के करीब गेन देखने को मिल सकता है.
कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग
Srigee DLM IPO का अलॉटमेंट गुरुवार 8 मई को होना है. इसके बाद BSE SME पर इसकी लिस्टिंग 12 मई को होनी है. इस इश्यू के तहत कुल 17.15 लाख फ्रेश शेयर इश्यू होने हैं. कंपनी प्लास्टिक मोल्डिंग के फील्ड में काम करती है. आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी नई फैक्टरी बनाने के साथ ही कॉर्पोरेट खर्च के लिए करेगी.
यह भी पढ़ें: Ather Energy IPO: लिस्टिंग से हुए निराश, जानें आगे के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Adcounty Media vs Neetu Yoshi IPO: सब्सक्रिप्शन की बारिश के बीच GMP हुआ रॉकेट, लिस्टिंग इस दिन

Shadowfax का IPO धमाका! गुपचुप दाखिल किया ₹2,500 करोड़ का DRHP, 3 और कंपनियां भी लाइन में

हीरो मोटर्स ने दोबारा दाखिल किया IPO का प्लान, जुटाएगी 1200 करोड़ रुपये, शेयरों में गिरावट
