खत्म हुआ टैरिफ वॉर! चीन ने अमेरिका पर घटाकर किया 10 फीसदी टैरिफ तो USA ने किया 30 फीसदी
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है, क्योंकि चीन ने अमेरिका से आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ 125 फीसदी से घटाकर 10% कर दिया तो अमेरिका ने 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी कर दिया है.

China USA Tariff War Ended: अमेरिका और चीन के बीच चल रहा टैरिफ वॉर अब आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने घोषणा कर दी है कि वह अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर लगने वाले टैरिफ को 125 फीसदी से घटाकर केवल 10 फीसदी कर देगा. हालांकि फिलहाल ये राहत अगले 90 दिनों के लिए ही होगी. वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका भी चीन के इंपोर्ट पर टैरिफ को 145 फीसदी से घटा कर 30 फीसदी कर देगा. दोनों देशों ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में लंबी बातचीत के बाद ये फैसला लिया है.
Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका-चीन की साझा प्रेस रिलीज के अनुसार, यह टैरिफ में कटौती चीन की ओर से आर्थिक तनाव को कम करने और अमेरिका के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश का हिस्सा है. यह घोषणा इस बात का संकेत देती है कि दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच महीनों से चले आ रहे टैरिफ युद्ध में अब कुछ नरमी आ सकती है. चीन ने यह भी कहा कि वह 2 अप्रैल 2025 से अमेरिका के खिलाफ लगाए गए सभी गैर-टैरिफ जवाबी उपायों को हटाने या निलंबित करने के लिए जरूरी प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे.
दोनों देशों में ज्यादा मतभेद नहीं
ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से 600 अरब डॉलर के सालाना बिजनेस पर बड़ा असर पड़ रहा था. अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीयर ने कहा कि समझौता जल्दी हो गया, जिससे लगता है कि मतभेद उतने गहरे नहीं थे जितना पहले सोचा गया था. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इन दो दिनों की बातचीत के पीछे काफी तैयारी पहले से की गई थी.
ट्रंप के चीन पर भारी टैरिफ लगाने के बाद पहली बार अमेरिका और चीन के बड़े नेताओं के बीच सीधी बातचीत हुई है जो दो दिन तक चली. 10 मई को 10 घंटे से ज्यादा देर तक बातचीत चली, फिर अगली बैठक 11 मई को हुई जहां दोनों देशों ने सहमति जताई और अब टैरिफ वॉर का खतरा कम हो गया है.
Latest Stories

Gold Rate: एक झटके में हो गया 3,400 रुपये सस्ता, अब बस इतना रह गया लखटकिये सोने का भाव

कौन है कराची बेकरी का मालिक, जिसके नाम पर मचा घमासान, पाकिस्तान से ये है कनेक्शन

फिर से खुले 32 एयरपोर्ट, सीजफायर के बाद सरकार का फैसला, देखें लिस्ट
