Maruti की इन छोटी कारों में भी बड़ी सुरक्षा, मिलेंगे 6 एयरबैग्स, शुरुआती कीमत 4.5 लाख से भी कम
मारुति सुजुकी ने ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने लोकप्रिय मॉडल्स वैगनआर, ऑल्टो K10, सेलेरियो और ईको में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शामिल करने की घोषणा की है. कंपनी का यह कदम देश में बढ़ते हाई-स्पीड ट्रैफिक और मॉर्डन रोड नेटवर्क को देखते हुए लिया है.

Maruti will make 6 airbags: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने लोकप्रिय मॉडल्स- WagonR, Alto K10, Celerio और Eeco में अब से छह एयरबैग देगी. कंपनी ये नई सुविधा स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के तौर पर इन मॉडल्स के हर वेरिएंट में देगी. मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स और मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने जानकारी देते हुए इसकी जरूरत बताई.
बढ़ते सड़क नेटवर्क साथ सेफ्टी भी जरूरी
बनर्जी ने कहा कि यह कदम देश में बदलते इंफ्रास्ट्रक्चर और तेज रफ्तार गाड़ियों के चलते जरूरी हो गया है. “भारत में मॉर्डन सड़क नेटवर्क, एक्सप्रेसवे और तेजी से बढ़ते मोबिलिटी ट्रेंड्स को देखते हुए सुरक्षा की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा हो गई है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हर ग्राहक- चाहे वो कोई भी कार चला रहा हो, एक बेहतर और सुरक्षित अनुभव मिले.” उन्होंने यह भी कहा कि इन मॉडलों की भारी लोकप्रियता को देखते हुए यह फैसला लाखों लोगों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा.
कौन-कौन से मॉडल होंगे शामिल?
कंपनी के मुताबिक, WagonR, Alto K10, Celerio और Eeco जैसे कार मॉडल्स अब छह एयरबैग के साथ आएंगे. ये सभी कारें Maruti Suzuki Arena नेटवर्क के जरिए बेची जाती हैं. इसके अलावा, कंपनी अपने प्रीमियम मॉडल्स जैसे Grand Vitara और Invicto को Nexa आउटलेट्स के जरिए बेचती है.
सड़क सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम
भारत सरकार भी कारों में छह एयरबैग को अनिवार्य करने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है. ऐसे में मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनी का यह कदम रोड सेफ्टी को बढ़ावा देने और लोगों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकता है. अब तक छह एयरबैग जैसी सुविधाएं ज्यादातर महंगी और प्रीमियम गाड़ियों तक ही सीमित थीं. लेकिन अब छोटे बजट की गाड़ियों में भी यह सुविधा मिलने से आम उपभोक्ताओं को भी बेहतर सेफ्टी का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बैटरी कवर, ऐड-ऑन से लेकर प्रीमियम तक; EV इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें
Latest Stories

बैटरी कवर, ऐड-ऑन से लेकर प्रीमियम तक; EV इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

टशन के लिए कार में करा लिया मॉडिफिकेशन, इंश्योरेंस कंपनियां करेंगी परेशान!

बाइक के टायर को कब बदलना चाहिए? ये 5 साइन करते हैं अलर्ट, नहीं किया तो होगा हादसा
