महिंद्रा ने बेचे रिकॉर्ड तोड़ ट्रैक्टर, रबी की अच्छी फसल से बढ़ी बिक्री; विदेशों में भी इजाफा

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की फार्म इक्विपमेंट बिजनेस (FEB) ने जून 2025 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इस महीने कंपनी ने भारत में 51,769 ट्रैक्टर बेचे. यह पिछले साल जून 2024 में बेचे गए 45,888 ट्रैक्टरों की तुलना में 13% ज्यादा है. महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के प्रेसिडेंट, वीजय नकरा ने कहा, "जून 2025 में हमने भारत में 51,769 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल से 13% ज्यादा है.

महिंद्रा ने बेचे रिकॉर्ड तोड़ ट्रैक्टर Image Credit: Canva

Mahindra & Mahindra Limited: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की फार्म इक्विपमेंट बिजनेस (FEB) ने जून 2025 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इस महीने कंपनी ने भारत में 51,769 ट्रैक्टर बेचे. यह पिछले साल जून 2024 में बेचे गए 45,888 ट्रैक्टरों की तुलना में 13% ज्यादा है. भारत और विदेशों में कुल मिलाकर कंपनी ने जून 2025 में 53,392 ट्रैक्टर बेचे. वहीं पिछले साल इसी महीने 47,319 ट्रैक्टर बिके थे. विदेशों में इस महीने 1,623 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई. पिछले साल की तुलना में भी 13% की बढ़ोतरी है.

महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट का बिजनेस

जून 2026 (F26)जून 2025 (F25)बदलाव (%)वर्ष 2026 (F26)वर्ष 2025 (F25)बदलाव (%)
देश में बिक्री51,76945,88813%1,29,1991,16,93010%
निर्यात1,6231,43113%4,8904,5378%
कुल बिक्री53,39247,31913%1,34,0891,21,46710%

ये भी पढ़े: Ellenbarrie Industrial की दमदार लिस्टिंग, मिला 23 फीसदी प्रीमियम, लेकिन Kalpataru ने कर दिया निराश

महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के प्रेसिडेंट, वीजय नकरा ने क्या कहा?

महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के प्रेसिडेंट, वीजय नकरा ने कहा, “जून 2025 में हमने भारत में 51,769 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल से 13% ज्यादा है. इस बार रबी फसलों की कटाई से किसानों को अच्छी आमदनी हुई और देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून समय पर पहुंचा. इससे खेती का काम तेज हुआ. इस महीने बारिश की स्थिति बेहतर रही, जिससे खरीफ फसल की तैयारी में मदद मिली. विदेशी बाजार में भी 1,623 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल से 13% ज्यादा है.”

महिंद्रा ग्रुप

महिंद्रा ग्रुप साल 1945 में शुरू हुआ. यह 100 से ज्यादा देशों में काम करता है और इसके 2,60,000 कर्मचारी हैं. यह दुनिया की सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी है. इसके अलावा, यह Renewable energy, कृषि, लॉजिस्टिक्स, Hospitality और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में भी मौजूदगी रखती है.

ये भी पढ़े: Apollo Hospitals का बड़ा कदम, फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस की अलग-अलग लिस्टिंग; जानें शेयरधारकों का क्या होगा