भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध रुकवाने का गर्व, सीजफायर में ट्रेड बना बड़ी वजह : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध रुकवाने का दावा किया. ट्रंप ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने एक परमाणु युद्ध को रुकवा दिया, जिसमें करोड़ों लोग मारे जा सकते थे.

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान में बने युद्ध के हालात 10 मई को सीजफायर के साथ सामान्य हो गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सीजफायर का श्रेय लेते हुए कहा कि उन्होंने यह युद्ध रुकवाया है. सोमवार सुबह वाशिंगटन में प्रेस्क्रिप्शन ड्रग्स की कीमत घटाने के लिए किए गए ऐलान के बाद अपने स्वास्थ्य के साथ की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत-पाकिस्तान के मसले पर पूछे गए सवाल पर यह जवाब दिया.
President Trump Holds a Press Conference with the Secretary of Health and Human Services https://t.co/3hgZDuVi5E
— The White House (@WhiteHouse) May 12, 2025
ट्रंप ने कहा, शनिवार को मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम होगा, क्योंकि दोनों देशों के पास बहुत अधिक परमाणु हथियार हैं. ट्रंप ने कहा, मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने एक परमाणु युद्ध रुकवाया है, जिसमें करोड़ों लोग मारे जा सकते थे.
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा, युद्ध रोकने में दोनों देशों का अमेरिका के साथ व्यापार करना बड़ा कारण रहा. ट्रंप का दावा है उन्होंने दोनों देशों के नेताओं को कहा कि या तो वे यह युद्ध रोक दें वर्ना वे दोनों देशों के साथ अमेरिका के व्यापार को रोक देंगे.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. भारत की तरफ से आंतंकियों पर की गई इस कार्रवाई को पाकिस्तानी ने सेना ने अपनी लड़ाई बना लिया और भारतीय सैन्य व नागरिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए.
पाकिस्तानी सेना के हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना के सैन्य ठिकानों, खासतौर पर 11 एयर बेस को निशाना बनाया. भारत की सख्त कार्रवाई के बाद अमेरिका ने इस मामले में दखल दिया और कहा कि पाकिस्तान युद्ध विराम चाहता है. इसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच डीजीएमओ स्तर पर बातचीत के बाद सीजफायर का फैसला लिया गया.
Latest Stories

पाकिस्तान में कहां है किराना हिल्स, जानें उसके पास कितने न्यूक्लियर बम; 40 साल से छुपा रहा ये सच

ट्रंप को कतर से मिलेगा दुनिया का सबसे लग्जरी जेट, कीमत 3400 करोड़ रुपये, होगी सोने जैसी दीवार

भारत ने पाकिस्तान को इन 7 तरीकों से दी मात, अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति ने बताया कैसे मिली फतह
