इन 4 कारणों से रॉकेट बना बाजार, निवेशकों को हुआ 11.32 लाख करोड़ का फायदा
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर ऐलान के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने ज़ोरदार रफ्तार पकड़ी. निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर देखा गया. इस तेजी से निवेशकों को 11.32 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई. आइए जानते हैं ऐसे कौन से फैक्टर हैं, जिससे बाजार में ये तेजी देखी गई.

Why Stock Market Rising today: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई, जिसमें बाजार के एकाध सेक्टर्स को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिली. इसका सबसे बड़ा कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा रही. इस दौरान सेंसेक्स में 2000 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, वहीं निफ्टी में 700 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला, जिससे निवेशकों को 11.32 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई. आइए जानते हैं ऐसे कौन से फैक्टर हैं, जिससे बाजार में ये तेजी देखी गई.
भारत-पाकिस्तान सीजफायर का ऐलान
भारत-पाक तनाव का असर पिछले हफ्ते बाजार में बिकवाली पर रहा था, लेकिन अब बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. बाजार में तेजी का सबसे बड़ा कारण भारत-पाक सीजफायर का ऐलान है, जिससे बाजार में निवेशकों का सेंटीमेंट बदला और जमकर खरीदारी की जा रही है. जब सीमा पर तनाव कम होता है, तो निवेशकों की चिंता भी घटती है और बाजार में पॉजिटिव माहौल बनता है.
अमेरिका-चीन ट्रेड डील
अमेरिका-चीन के टैरिफ वार ने बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ रखा था, जिससे बाजार को ट्रिगर नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ पर स्पष्टता आने से ग्लोबल सेंटिमेंट में सुधार हुआ है. साथ ही अमेरिका-यूके डील की खबरों से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, जिसका असर बाजार पर देखने को मिला. जिस नाते बाजार का सेंटीमेंट बदला सा दिख रहा है.
भारत-यूके ट्रेड डील
पिछले हफ्ते भारत और यूके के बीच हुए ट्रेड समझौते से भारत के एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट बिज़नेस को राहत मिलने की उम्मीद है. बाजार इस सकारात्मक खबर को भी अब रिफ्लेक्ट कर रहा है.
विदेशी निवेशकों की खरीदारी
सितंबर के बाद जिस तरह से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बिकवाली की थी, उसका असर बाजार पर देखने को मिला. लेकिन अब कुछ हफ्तों से विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने बाजार का सेंटीमेंट बदला है, जिससे बाजार को बूस्ट मिला है.
निवेशकों को हुई 11.32 लाख करोड़ रुपये की कमाई
बाजार में तेजी के चलते निवेशकों के निवेश में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस दौरान बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का टोटल मार्केट कैप बढ़कर 427.84 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 416.52 लाख करोड़ रुपये था. इस हिसाब से निवेशकों की 11.32 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस फर्टिलाइजर स्टॉक में गजब की तेजी, 2 महीने में शेयर 61 फीसदी चढ़ा; ब्रोकरेज ने कहा ‘खरीद डालो’

अनिल अंबानी को मिला अलादीन का चिराग, रोज करा रहा अरबों की कमाई, 2 घंटे में जेब में आए 1525 करोड़

सीजफायर के बाद मिसाइल की तरह भागे ये शेयर, Suzlon, IRFC, RVNL और BSE में जबरदस्त तेजी
