सीजफायर के बाद मिसाइल की तरह भागे ये शेयर, Suzlon, IRFC, RVNL और BSE में जबरदस्‍त तेजी

पिछले एक हफ्ते की गिरावट के बाद आज बाजार ने शानदार स्पीड पकड़ी है. बीते एक हफ्ते का दबाव आज खत्म होता दिख रहा है. इसका सीधा असर लिस्‍टेड कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला. कुछ पॉपुलर कंपनियों के शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी देखी गई.

इन शेयरों में तूफानी तेजी. Image Credit: Canva

12 मई को कारोबारी दिन बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. भारत-पाक सीजफायर के ऐलान और अमेरिका-चीन टैरिफ डील ने बाजार में जान फूंक दी. इसका नतीजा हुआ कि आज, एकाध सेक्टर को छोड़कर सभी में तूफानी तेजी देखने को मिली. आलम ये हुआ कि बाजार की जानी-मानी कंपनियों के शेयर 9 फीसदी तक चढ़ गए. इस लिस्ट में सुजलॉन एनर्जी, RVNL जैसे नाम शामिल हैं.

Suzlon Energy

12 मई के कारोबारी दिन Suzlon Energy के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा उछल गए. कारोबार के दौरान इसने 56.7 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. हालांकि अभी भी कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 34 फीसदी लुढ़क चुके हैं.

Indian Railway Finance Corporation

IRFC के शेयर 12 मई को 6 फीसदी से ज्यादा उछलते दिखे थे. हालांकि बीते एक हफ्ते में 0.9 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, वहीं पिछले एक महीने में इसमें 0.8 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. अगर एक साल के हाई से देखें तो शेयर 46 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

Rail Vikas Nigam

RVNL के शेयरों में 12 मई को रॉकेट जैसी तेजी देखने को मिली. इंट्राडे में शेयर 9 फीसदी से ज्यादा उछल गए थे. हालांकि अभी भी शेयर अपने 52-वीक हाई से 46 फीसदी लुढ़क कर कारोबार कर रहा है.

NTPC Green Energy

NTPC Green Energy के शेयर आज, 12 मई को 4 फीसदी से ज्यादा उछल गए. कारोबार के दौरान इसमें 35 लाख की वॉल्यूम देखने को मिली. शेयर अपने एक साल के हाई से 34 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में इसमें 5.7 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली थी.

इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा उछला, टैरिफ डील और सीजफायर से बमबम बाजार

BSE

आज, BSE के शेयरों में 5.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. कारोबार के दौरान शेयरों ने 7,047 रुपये का हाई बनाया है. अभी इसके शेयरों का भाव 6,939 रुपये है. शेयर ने आज अपना फ्रेश 52-वीक हाई बनाया है.

Adani Green Energy

Adani Green Energy के शेयर आज 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 943 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 56 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 4.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.