शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 2,600 अंक से ज्यादा उछला, टैरिफ डील और सीजफायर से बमबम बाजार

आज बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई थी, जिसके बाद बाजार की तेजी और भी बढ़ी. सेकेंड हाफ तक जाते-जाते सेंसेक्स 2,600 अंक से ज्‍यादा तेजी के साथ 82,130 के लेवल पर पहुंच गया है, वहीं निफ्टी 800 अंक से ज्यादा उछलकर 24,840 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में तेजी.

Stock Market Rally: भारत-पीक सीजफायर ऐलान अमेरिकी चीन टैरिफ डील के बाद भारतीय बाजार की शानदार शुरुआत हुई. जिसके बाद बाजार ने और तेजी दिखाई. सेकेंड हाफ तक जाते-जाते सेंसेक्स 2,600 अंक से ज्‍यादा तेजी के साथ 82,130 के लेवल पर पहुंच गया है, वहीं निफ्टी 800 अंक से ज्यादा उछलकर 24,840 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

शुरुआती कारोबार के रुझान

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2000 अंक से ज्‍यादा तेजी के साथ 81,798.81 के लेवल पर पहुंच गया है, वहीं निफ्टी 570 अंक उछलकर 24,588 के स्तर पर कारोबार कर रहता नजर आया. इस दौरान सनफार्मा को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा और हेल्थकेयर छोड़कर सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

स्टॉकओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
ADANIENT2,350.002,387.402,315.002,251.002,382.105.82
JIOFIN258.95261.65257248.35261.055.11
ADANIPORTS1,360.001,375.001,351.701,306.301,361.604.23
SHRIRAMFIN611.05630.8611601.45626.74.2
TRENT5,330.005,330.005,225.005,113.005,312.503.9
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-लूजर( महज 2 शेयर में गिरावट)

स्टॉकओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
SUNPHARMA1,695.701,712.401,623.601,744.801,639.70-6.02
CIPLA1,478.001,479.001,462.201,480.001,464.90-1.02

सनफार्मा को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयरों में तेजी

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों में तेजी

  • गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार में 440 अंकों की जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
  • हैंग सेंग में 201 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में भी 210 अंक की बढ़त देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में भी 0.46 अंकों की तेजी देखने को मिली.

घरेलू निवेशक की नेट वैल्यू पॉजिटिव

पिछले कारोबारी दिन यानी 9 मई को विदेशी निवेशकों ने इस दौरान कैश मार्केट में 11,482.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 15,281.32 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 15,547.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,269.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू नेगेटिव रही थी, मतलब खरीदारी से ज्यादा बिकवाली हावी रही थी.

कल बाजार में रहा था उतार-चढ़ाव

9 मई को भारतीय बाजार में बिकवाली रही थी. सेंसेक्स 880 अंक गिरकर 79,454 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 266 अंक फिसलकर 24,008 के स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट देखने को मिली थी। ICICI बैंक 3.24% नीचे आ गया। पावर ग्रिड,अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, रिलायंस सहित कुल 16 स्टॉक्स करीब 3% तक फिसलकर बंद हुए थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट देखने को मिली थी। रियल्टी सेक्टर में 2.38%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.76%, प्राइवेट बैंक में 1.29% और ऑयल एंड गैस में 0.78% की गिरावट रही थी।

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.