इस शेयर ने मचाया तहलका, ढाई साल में दिया 1300 फीसदी का रिटर्न! अब मिला 121 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी के शेयरों ने अब तक निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 2022 में इसके शेयरों का लिस्टिंग IPO के जरिए हुई थी. लिस्टिंग के समय ही इसके शेयरों ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया था. यह कंपनी एल्यूमिनियम स्क्रैप को रीसायकल कर एलॉय इंगॉट्स बनाती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक की सवारी कौन नहीं करना चाहता? ऐसे शेयर कम समय में ही निवेशकों को जमकर मुनाफा देते हैं. इसकी क्रम में एक शेयर Baheti Recycling Industries का नाम सामने आता है. इस छोटी लेकिन दमदार SME कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को ढाई साल में 1300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर चौंका दिया है. और अब कंपनी को 121 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर भी मिला है, जिससे इसमें और तेजी आ गई है.
मिला 121 करोड़ रुपये का ऑर्डर
Baheti Recycling Industries Limited ने आज एक बड़ी डील की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि उसने Minda Corporation Limited के साथ एक MoU साइन किया है. इसके तहत, कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में Minda Corporation को 4,368 मीट्रिक टन एल्यूमीनियम अलॉय इंगॉट्स सप्लाई करेगी, जिसकी कुल अनुमानित कीमत करीब 121 करोड़ रुपये है.

Baheti Recycling Industries ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
इस ऑर्डर की घोषणा के बाद, Baheti Recycling Industries का शेयर आज 9 फीसदी से ज्यादा उछलकर 639.55 रुपये पर पहुंच गया. यह इसके 52-वीक हाई 649.90 रुपये के काफी करीब है, जो 5 मई 2025 को बना था. अगर पिछले साल की बात करें, तो 17 मई 2024 को यह शेयर 216.55 रुपये के स्तर तक गिर गया था, लेकिन अब वहां से इसका भाव करीब 195 फीसदी ऊपर है.
2022 में आया था कंपनी का IPO
इस कंपनी का आईपीओ दिसंबर 2022 में आया था. इसका इश्यू प्राइस 45 रुपये प्रति शेयर था. इसकी लिस्टिंग 114 रुपये के भाव पर हुई थी यानी 153 फीसदी का मुनाफा निवेशकों को हुआ था. कंपनी के शेयरों ने आज 639.55 रुपये का हाई बनाया, इस लिहाज से इसने 1,321 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Baheti Recycling Industries के बारे में
यह कंपनी एल्यूमिनियम स्क्रैप को रीसायकल कर एलॉय इंगॉट्स बनाती है, जिसका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग सेक्टर में बड़े पैमाने पर होता है. SME सेक्टर की इस कंपनी ने कम समय में मुनाफे और विस्तार दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सेंसेक्स-निफ्टी में चार साल का सबसे बड़ा उछाल, एक दिन में 15.57 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर हुए रॉकेट, 8% उछला, 3 दिन से निवेशकर कर रहें मोटी कमाई

इन 5 स्टॉक्स पर LIC ने खेला बड़ा दांव, कर डाला ₹100 करोड़ का निवेश, रखें रडार पर!
