भाव 20 रुपये से भी कम, एक खबर के बाद आई 19% की दमदार रैली, जानें क्या है कारण
PC Jeweller के शेयर शुक्रवार को 19 फीसदी तक चढ़ गए. कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 80 फीसदी की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की और बताया कि इस वित्त वर्ष में वह कर्जमुक्त (debt free) हो जाएगी. इन तमाम अपडेट्स और तिमाही नतीजों के बाद ही कंपनी के शेयरों में ये तेजी आई है. जानें क्या है रिटर्न ग्राफ.

PC Jeweller Share Surges: ज्वेलरी कंपनी PC Jeweller के शेयर शुक्रवार को 19 फीसदी तक उछल गए. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में करीब 80 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. इसके साथ ही कंपनी ने भरोसा जताया कि वह इस वित्त वर्ष के अंत तक पूरी तरह से कर्जमुक्त भी हो जाएगी. इन्हीं तमाम वजहों से कंपनी के शेयर एक दिन में इतनी बड़ी रैली आई है. वहीं दूसरी ओर, प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
आई शेयरों में उछाल
NSE पर PC Jeweller के शेयर 16.76 फीसदी चढ़कर इंट्राडे में 16.37 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए. गुरुवार को बिजनेस अपडेट के बाद शुक्रवार, 4 जुलाई को शेयर 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ खुले थे. वहीं बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर का भाव 19.10 फीसदी की बढ़त के साथ 16.71 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले चार कारोबारी दिनों में इस शेयर में लगभग 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
रेवेन्यू में हुई दमदार बढ़त
कंपनी ने गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, “गोल्ड प्राइस में उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में लगभग 80 फीसदी की स्टैंडअलोन रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है.” कंपनी के मुताबिक, शादी और त्योहारों के सीजन में ज्वेलरी की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई. इसके साथ ही, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अपने बैंकों से लिए गए कर्ज को 50 फीसदी से ज्यादा घटा दिया है.
कर्जमुक्त होने का भी लक्ष्य
PC Jeweller ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अपने कर्ज को और घटाकर जून तिमाही में लगभग 7.5 फीसदी तक कम किया गया है. कंपनी इस वित्त वर्ष में पूरी तरह कर्जमुक्त बनने को लेकर आश्वस्त है.” फिलहाल PC Jeweller के भारत में कुल 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 कंपनी के खुद के हैं. कंपनी का कहना है कि वह अपनी ऑपरेशनल स्ट्रेंथ पर भी काम कर रही है और आने वाली तिमाहियों में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.
क्या है शेयर और रिटर्न का हाल?
शुक्रवार, 4 जुलाई को कंपनी के शेयर 19.10 फीसदी की बढ़त के साथ BSE पर 16.71 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयरों का भाव 36.39 फीसदी तक चढ़ चुका है. वहीं 1 साल के दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 229 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल के रिटर्न ग्राफ की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 907 फीसदी से ज्यादा तक चढ़ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 9,182 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- निवेशकों की लगी लॉटरी, इस स्टॉक ने एक महीने में दिया 52 फीसदी रिटर्न, ऑटो सेक्टर से जुड़ी है कंपनी
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

अडानी ग्रुप का ये शेयर 52W हाई से 105 रुपये फिसला, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका, ये रहा टारगेट प्राइस

रणबीर कपूर इस कंपनी में लगाएंगे पैसा, शेयर 10 फीसदी उछले; 3000 करोड़ में बनेगी नई फिल्म सिटी

Dogecoin Price Prediction: बुलिश मोड में मस्क का फेवरेट मीमकॉइन, क्या जुलाई में कराएगा 300% कमाई?
