ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर हुए रॉकेट, 8% उछला, 3 दिन से निवेशकर कर रहें मोटी कमाई
ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों में सोमवार को भी तेजी जारी रही. इसमें 3 दिन में 37 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है, जिससे निवेशकों को फायदा मिला है. भारत-पाक तनाव के बीच इस ड्रोन बनाने वाली कंपनी को फायदा हुआ. तो कितनी है शेयर की कीमत और कितना बढ़ा मार्केट कैप, यहां करें चेक.
ideaForge Technology Share Price: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, हालांकि सीजफायर होने के बाद से मामला थोड़ा शांत हो गया है. मगर इसके बावजूद ड्रोन बनाने वाली कंपनी ideaForge Technology के शेयरों में सोमवार को भी तेजी देखने को मिली. इसके शेयर लगभग 8 फीसदी तक उछल गए. इसमें 3 दिनों से तेजी जारी है. जिसके चलते ये पिछले तीन दिनों में 37 फीसदी से ज्यादा छलांग लगा चुके हैं. ड्रोन कंपनी में आई इस तेजी से निवेशक जमकर मुनाफा कमा रहे हैं.
ड्रोन निर्माता कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर आज बीएसई पर 7.9% की उछाल के साथ इंट्राडे हाई 500 रुपये तक पहुच गए. सुबह 10:30 बजे तक शेयर का कुल कारोबार मूल्य 12.59 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 2.64 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ. कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,121.36 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. दोपहर 3 बजे तक इसके शेयर 4 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ 483.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
3 दिन में 37 फीसदी चढ़ें
ideaForge Technology के शेयर पिछले तीन ट्रेडिंग सेशंस में 37 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं. इस ड्रोन कंपनी के शेयर 7 मई 2025 को 359.20 रुपये पर बंद हुए थे. जबकि सोमवार यानी 12 मई को कंपनी के शेयर 499.80रुपये पर जा पहुंचे. इसके वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी को 25.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. रेवेन्यू में तेज गिरावट की वजह से कंपनी को यह घाटा हुआ है. एक साल पहले इसी दौर में कंपनी को 10.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.
यह भी पढ़ें: कौन है कराची बेकरी का मालिक, जिसके नाम पर मचा घमासान, पाकिस्तान से ये है कनेक्शन
क्या करती है कंपनी?
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम (UAS) बनाती है. यह कंपनी मैपिंग, सुरक्षा और निगरानी के लिए अनमैन्ड एयरक्राफ्ट व्हीकल्स (UAV) यानी ड्रोन बनाती है, जिनका उपयोग खनन क्षेत्र की योजना से लेकर व्यापक मैपिंग समाधानों तक होता है. कंपनी की स्वदेशी डिजाइन और तकनीकी क्षमता इसे ड्रोन के डिजाइन, विकास, इंजीनियरिंग और निर्माण में आत्मनिर्भर बनाती है. कंपनी ने 2009 में भारत में स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (VTOL) ड्रोन लॉन्च किए थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.