पहले दिया 9000 फीसदी का रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, मई में दिया था बोनस शेयर!

यह कंपनी लगातार बड़े ऐलान करती जा रही है. पहले बोनस फिर स्टॉक स्प्लिट, जिसके बाद इसके शेयर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. इस शेयर ने 5 सालों में 9000 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों ने 2,439.30 रुपये का 52-वीक हाई बनाया.

मल्टीबैगर स्टॉक ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान Image Credit: Canva

RIR Power Electronics: स्मॉल-कैप सेगमेंट की जानी-मानी कंपनी RIR Power Electronics ने 17 जुलाई को एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने शेयरों के स्टॉक स्प्लिट के लिए 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसके बाद से निवेशकों में हलचल देखी गई. हालांकि, इस घोषणा के दिन कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,304.10 रुपये के भाव पर चला गया. हालांकि शेयर अभी अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?

रिकॉर्ड डेट कब है?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि शेयरधारकों की मंजूरी के बाद, कंपनी ने शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है ताकि यह तय किया जा सके कि स्टॉक स्प्लिट का फायदा किन निवेशकों को मिलेगा.

कंपनी पहले कर चुकी है बोनस इश्यू का ऐलान

RIR Power Electronics ने मई 2025 में यह भी घोषणा की थी कि वह बोनस शेयर जारी करेगी, जिससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा. ये दोनों कदम कंपनी ने शेयरहोल्डर वैल्यू बढ़ाने के लिए उठाए हैं.

सोर्स-BSE

शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा है?

सोर्स-Groww

इसे भी पढ़ें- सस्ती कीमत वाला स्टॉक बना हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी, स्पेन की कंपनी से डील, Taj-Oberoi इसके ग्राहक!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.