25 रुपये से कम का यह शेयर बना रॉकेट, मुकेश अंबानी ने भी लगाया है पैसा; गुरुवार को 6 फीसदी उछला

25 रुपये से कम का शेयर अलोक इंडस्ट्रीज गुरुवार को 6 फीसदी चढ़कर 22.04 रुपये पर पहुंच गया है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा समर्थित यह कंपनी जल्द ही Q1 FY26 के नतीजे जारी करने वाली है. FY25 की Q4 में रेवेन्यू बढ़ा लेकिन सालाना आधार पर गिरावट आई है. घाटा घटकर 74 करोड़ पर आया और EBITDA में भी सुधार देखा गया.

मुकेश अंबानी के स्टॉक में तेजी. Image Credit: Canva, tv9

Alok Industries share price: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा समर्थित आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. यह उछाल कंपनी के पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों से पहले आया है, जो जल्द ही घोषित होने वाले हैं. यह टेक्सटाइल कंपनी कपास और पॉलिएस्टर के कारोबार में सक्रिय है. आइए जानते हैं कि आज इसके शेयर में कितनी तेजी आई और कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा.

जल्द जारी होगा जून तिमाही का रिजल्ट

कंपनी जल्द ही अपनी जून तिमाही के रिजल्ट जारी करने वाली है. 10 जुलाई को कंपनी ने बताया कि 17 जुलाई, 2025 को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें 30 जून, 2025 को समाप्त हुई तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी.

कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन

FY25 की चौथी तिमाही में आलोक इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 953 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही (Q3 FY25) के 864 करोड़ रुपये से 10 फीसदी अधिक है. हालांकि, यह पिछले साल की समान तिमाही (Q4 FY24) के 1,469 करोड़ रुपये की तुलना में 35 फीसदी कम रहा.

कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही में 74 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया, जो पिछली तिमाही के 273 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 73 फीसदी कम है. सालाना आधार पर भी सुधार देखने को मिला, क्योंकि Q4 FY24 में कंपनी को 216 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इस प्रकार, घाटा 66 फीसदी तक घट गया है.

चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA -23 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही (-42 करोड़ रुपये) से बेहतर है, लेकिन Q4 FY24 के +5 करोड़ रुपये की तुलना में कमजोर है. हालांकि, EBITDA मार्जिन में कुछ सुधार देखने को मिला और यह -5 फीसदी से बेहतर होकर -2 फीसदी पर पहुंच गया.

क्या करती है कंपनी

आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुख्य रूप से टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग, मेंडिंग और पैकिंग का काम करती है. BSE के मार्च 2025 के आंकड़ों के अनुसार, प्रमोटर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास कंपनी में 40.01 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि प्रमोटर समूह की कंपनी JM फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के पास 34.99 फीसदी हिस्सेदारी है. इस प्रकार, कुल मिलाकर प्रमोटर्स के पास कंपनी में 75 फीसदी हिस्सेदारी है.

यह भी पढ़ें: Adani ग्रुप ने AWL में बेची 20 फीसदी हिस्सेदारी, 7150 करोड़ रुपये में हुई डील; शेयर 6 फीसदी उछले

कैसा है शेयर का हाल

आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर आज 6.01 फीसदी उछलकर 22.04 रुपये पर बंद हुआ. 11,053 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने पिछले एक साल में 16.22 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है, हालांकि पिछले एक महीने में यह करीब 10 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.