Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद, IT-PSU बैंक टूटे; टाटा के इन शेयरों में उछाल
Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. आईटी शेयरों में गिरावट आई. इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित चुनिंदा बड़े शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, जिससे बिकवाली का दबाव नजर आया.
Closing Bell: भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार 17 जुलाई को लाल निशान में नजर आए. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच निवेशक सतर्कता बढ़ा रहे थे. 17 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,100 के आसपास बंद हुआ. सेंसेक्स 375.24 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 82,259.24 पर और निफ्टी 100.60 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 25,111.45 पर बंद हुआ. लगभग 1931 शेयरों में तेजी आई, 1942 शेयरों में गिरावट और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 119.05 अंक बढ़कर 82,753.53 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 18.7 अंक चढ़कर 25,230.75 पर पहुंचा. हालांकि, बाद में दोनों इंडेक्स दबाव में आ गए और सेंसेक्स 82,219.27 पर और निफ्टी 25,101.00 पर लुढ़क गया.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और विप्रो के शेयरों में रही, जबकि बढ़त वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ट्रेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल रहे.
कुछ बड़े शेयरों ने बढ़त बनाए रखी. टाटा स्टील, ट्रेंट, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स 30 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शेयरों के रूप में उभरे.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल मोर्चे पर आईटी और पीएसयू बैंक में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मेटल, ड्यूरेबल कंज्यूमर गुड्स और रियल्टी इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की वृद्धि हुई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स स्थिर रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
भारत-अमेरिका व्यापार समझौता
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से पहले बाजार सतर्क है. खबरों के अनुसार, भारतीय अधिकारी अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच सहमत टैरिफ दर से कम टैरिफ दर की मांग कर रहे हैं. 1 अगस्त की समय सीमा नजदीक आने के साथ, निवेशक अंतिम शर्तों पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं.