तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर में जोरदार रैली, ब्रोकरेज फिदा, बोला-लगा डालो पैसा; 51% और चढ़ेगा!
तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस इस शेयर पर काफी बुलिश नजर आ रहा है. इसका असर 17 जुलाई के कारोबार पर भी देखने को मिला. कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने AWL Agri Business (AWL) पर अपनी राय बरकरार रखते हुए इसे 'Buy' (खरीदें) रेटिंग दी है.
AWL Agri Business के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के स्टॉक ने 5.51 फीसदी की उछाल के बाद शेयर 276.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक में वॉल्यूम भी काफी बढ़ा. ये तेजी तब आई जब बाजार में बिकवाली का दबाव था. हालांकि शेयर अपने एक साल के हाई से 31 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. इन सब के अलावा ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने इसके शेयरों के लिए शानदार टारगेट दिया है.
AWL Agri Business पर Nuvama की रिपोर्ट
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने AWL Agri Business (AWL) पर अपनी राय बरकरार रखते हुए इसे ‘Buy’ (खरीदें) रेटिंग दी है. उन्होंने कंपनी के लिए 397 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा कीमत से लगभग 51 फीसदी ज्यादा है.
पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे कैसे रहे?
कंपनी की कमाई में 20 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है, जो मुख्य रूप से खाद्य तेल (Edible Oil) से बेहतर दाम मिलने की वजह से आई. हालांकि, कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग मुनाफा 41 फीसदी घट गया. इसकी वजह कच्चे माल की बढ़ी हुई कीमतें रहीं. कंपनी को 150 करोड़ रुपये का कमोडिटी डेरिवेटिव से मुनाफा मिला, जिससे घाटे का कुछ असर कम हुआ.
इसे भी पढ़ें- 6800% रिटर्न वाला मल्टीबैगर स्टॉक फिर सुर्खियों में, कीमत ₹60 से भी कम, FIIs ने भर-भर लगाया पैसा!
वॉल्यूम और मार्जिन पर असर
- कुल वॉल्यूम में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसका कारण चावल की कमजोर बिक्री और पाम ऑयल की सुस्त मांग रहा.
- ग्रॉस मार्जिन 340 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट के साथ यह घटकर 9.4 फीसदी पर आ गया.
- EBITDA मार्जिन 222 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट के साथ यह सिर्फ 2.1 फीसदी रह गया.
भविष्य को लेकर क्या कहा Nuvama ने?
Nuvama का कहना है कि पहली तिमाही के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए हम FY26 और FY27 के EBITDA अनुमान को क्रमशः 6.8 फीसदी और 5.3 फीसदी घटा रहे हैं.
AWL Agri Business के शेयरों का हाल
- 17 जुलाई (2:07 PM) तक कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
- बीते एक महीने में शेयर 16 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
- एक साल की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को 16 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.