BPCL Dividend 2025: निवेशकों को हर शेयर पर मिलेंगे 5 रुपये, रिकॉर्ड डेट भी हुई तय
दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL ने निवेशकों को FY25 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड की पात्रता के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. इसके आधार पर ही निवेशकों को डिविडेंड की रकम दी जाएगी.
BPCL Final Dividend FY25: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. महारत्न कैटेगरी की PSU BPCL की तरफ से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड के रूप में प्रत्येक शेयर पर 5 रुपये का नकद भुगतान किया जाएगा. BPCL ने यह फैसला अपनी तिमाही और वार्षिक वित्तीय समीक्षा के बाद लिया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसे शेयरधारकों की आगामी AGM में मंजूरी के बार वितरित किया जाएगा.
BPCL एक महारत्न PSU है, जो रिफाइनिंग, ऑयल मार्केटिंग और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. कंपनी की रिफाइनिंग कैपेसिटी लाखों बैरल प्रतिदिन है और देशभर में इसके हजारों रिटेल आउटलेट हैं. 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बताता है कि कंपनी की वित्तीय सेहत बढ़िया है और कंपनी शेयरधारकों के हितों को प्राथमिकता देती है.
क्या है रिकॉर्ड डेट?
रिकॉर्ड डेट वह तिथि होती है, जिसके आधार पर कंपनी यह तय करती है कि किस निवेशक को डिविडेंट देना है और किसे नहीं. यह डिविडेंट के लिए पात्रता की मुख्य शर्त होती है. BPCL ने FY25 के फाइनल डिविडेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई, 2025 तय की है. इस तरह इस दिन से पहले तक जिन निवेशकों के पास BPCL के शेयर होंगे, वे 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के हकदार होंगे.
डिविडेंड पेआउट कब?
BPCL ने कहा है कि AGM में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. यह रकम पात्र निवेशकों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी, जो उनके डिमैट अकाउंट्स से लिंक हैं.
कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?
BPCL देश की तीन सबसे बड़ी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में से एक है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने रिफाइनिंग और मार्केटिंग दोनों मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में स्थिरता और घरेलू मांग में वृद्धि के चलते BPCL को मजबूत मार्जिन मिले हैं.
कैसा प्रदर्शन कर रहा शेयर?
गुरुवार को डिविडेंड का ऐलान किए जाने से पहले BPCL का शेयर 0.20 फीसदी गिरावट के साथ 347.15 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, लॉन्ग टर्म में निवेशक कंपनी की प्रोथ को लेकर पॉजिटिव हैं. यही वजह है कि पिछले एक महीने में शेयर प्राइस में करीब 10 फीसदी का उछाल आ चुका है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.