एक अपडेट और 50 रुपये से कम भाव वाले इस स्मॉलकैप स्टॉक ने भरी उड़ान, 3 साल में 844 फीसदी का रिटर्न
राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से Fe 500 ग्रेड के रिइंफोर्समेंट बार्स के लिए प्रमाणपत्र मिलने के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी देखी गई. यह सर्टिफिकेट कंपनी को अपने TMT प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और प्रोडक्शन कैपासिटी बढ़ाने में मदद करेगा.

Smallcap Rathi Steel and Power Ltd Share: सप्ताह की शुरुआत हरे रंग में कारोबार करती कंपनियों से हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखी गई. इसी के साथ छोटी कंपनियों पर इसका असर दिखा है. Rathi Steel and Power Ltd के शेयरों में सोमवार, 12 मई को एक दिन के भीतर 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली. इस उछाल के पीछे का एक कारण भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से एक महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र मिलना है. कंपनी ने इसकी घोषणा की जिसके बाद इस स्टॉक में यह उछाल आया.
क्या है अपडेट?
कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस और उत्पादों की विश्वसनीयता को मजबूत करने के तौर पर कंपनी के लिए ये अहम कदम है. राठी स्टील को बीआईएस से “Fe 500 Reinforcement Bars” पर BIS स्टैंडर्ड मार्क इस्तेमाल करने का लाइसेंस मिला है. यह लाइसेंस खासतौर पर कंपनी के TMT बार्स को दिया गया है जो कंक्रीट संरचनाओं में इस्तेमाल होते हैं. यह प्रमाणपत्र 8 मिमी से लेकर 25 मिमी तक के बार साइज के लिए वैध है. कंपनी ने बताया कि इस लाइसेंस के माध्यम से वह कई प्रकार के Fe 500 रिइंफोर्समेंट बार्स का निर्माण और परीक्षण कर सकेगी.
क्या है शेयर का हाल?
बीआईएस प्रमाणपत्र की घोषणा के बाद राठी स्टील का शेयर 9.4 प्रतिशत बढ़कर ₹30.65 तक पहुंच गया था. हालांकि मार्केट बंद होने तक यह नीचे गिर गया. कंपनी के शेयर 6.82 फीसदी के रिटर्न के साथ 29.93 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. हालांकि यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 97.81 रुपये से अब भी 69 फीसदी नीचे है. मार्च 2025 में इसने 24.50 रुपये का 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर छुआ था.
पिछले पांच सालों में राठी स्टील ने 844.44 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया लेकिन हाल में इसका प्रदर्शन थोड़ा अस्थिर रहा है. पिछले एक साल में इस स्टॉक में 53 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं पिछले 1 सप्ताह में कंपनी ने अपने निवेशकों को 4.16 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
कंपनी की जानकारी
राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड की शुरुआत 1971 में हुई थी और इसका हेक्वार्टर गाजियाबाद में है. कंपनी स्टील और स्टील से जुड़ी प्रोडक्ट्स का निर्माण और बिक्री करती है. इसके प्रोडट्स में स्टेनलेस स्टील बिलेट्स, फ्लैट्स, वायर रॉड्स, ब्राइट बार्स, एनिल्ड वायर रॉड्स, रिबार्स और वायर शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी माइल्ड स्टील TMT बार्स और पिकल्ड बार्स भी बनाती है. पहले इसे राठी उद्योग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था लेकिन मार्च 2008 में इसका नाम बदलकर राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड रख दिया गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

चीन के साथ समझौते से वॉल स्ट्रीट में बुल्स की रैली, डॉव जॉन्स, नैस्डेक और एसएंडपी में जोरदार उछाल

टाटा स्टील का फौलादी प्रदर्शन, मुनाफा डबल होकर 1,301 करोड़ रुपये रहा, 3.60 रुपये डिविडेंड का ऐलान

सेंसेक्स-निफ्टी में चार साल का सबसे बड़ा उछाल, एक दिन में 15.57 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
