52वीक लो से दोगुना भाव पर ट्रेड कर रहा ये स्टॉक, अब मुंबई से मिला ₹5.50 करोड़ का नया काम; देखें डिटेल्स
इस कंपनी ने मुंबई रियल एस्टेट मार्केट में एंट्री लेते हुए वर्टिकल रियल्टर्स से 5.50 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया है. कंपनी का यह प्रोजेक्ट “Ekatva Onyx” फैसाड इंस्टॉलेशन से जुड़ा है और आठ महीने में पूरा किया जाएगा. जानें विस्तार में.
Aesthetik Engineers Ltd Bags Order: इंटीरियर और फैसाड (Facade) इंजीनियरिंग कंपनी Aesthetik Engineers Ltd इन दिनों सुर्खियों में है. कंपनी ने हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है, जिसके साथ ही उसने मुंबई के रियल एस्टेट सेक्टर में आधिकारिक तौर पर कदम रख दिया है. यह सौदा कंपनी की विकास यात्रा में एक अहम उपलब्धि साबित हो सकता है. इस ऑर्डर अपडेट के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई. आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं.
कंपनी को मिला नया प्रोजेक्ट
एस्थेटिक इंजीनियर्स लिमिटेड को वर्टिकल रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई से 5.50 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट “Ekatva Onyx” नाम की रियल एस्टेट डेवलपमेंट का हिस्सा है. काम के तहत कंपनी को फैसाड (बाहरी ढांचा) की सप्लाई और इंस्टॉलेशन करना है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समयसीमा 8 महीने तय की गई है, जो Letter of Acceptance (LOA) मिलने के बाद से गिनी जाएगी. यह ऑर्डर कंपनी के लिए एक मील का पत्थर है क्योंकि इससे न केवल मुंबई बाजार में एंट्री मिली है बल्कि देशभर में उनकी ब्रांड वैल्यू और तकनीकी विशेषज्ञता को भी मजबूती मिलेगी.
कैसी है वित्तीय प्रदर्शन?
FY25 में कंपनी ने 66.29 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल (60.72 करोड़ रुपये) की तुलना में 9 फीसदी अधिक है. इससे इतर, नेट प्रॉफिट FY24 के 5.03 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 5.65 करोड़ रुपये हो गया, यानी लगभग 12 फीसदी की वृद्धि. कंपनी का ROE 19 फीसदी और ROCE 21.55 फीसदी दर्ज किया गया. हालांकि, कंपनी का P/E रेशियो 36.54x है, जो उद्योग औसत 20.48x से काफी अधिक है. यह बताता है कि निवेशक कंपनी के भविष्य को लेकर आशावादी हैं.
क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?
सितंबर महीने के पहले दिन यानी सोमवार, 1 सितंबर को Aesthetik Engineers के शेयर 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 119.20 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. वहीं, पिछले 1 सप्ताह के दौरान कंपनी के शेयरों में 1.65 फीसदी की मामूली बढ़त दिखी. हालांकि, पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में गिरावट का दौर दिख रहा है. पिछले 1 साल के दौरान इसके शेयर का भाव 34.08 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 203 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. मौजूदा समय में कंपनी अपने 52वीक लो (60 रुपये) से दोगुना भाव पर ट्रेड कर रही है. वहीं, इसका 52वीक हाई स्तर 144.70 रुपये है जो 16 जून, 2025 को लगा था.
कंपनी के बारे में
कंपनी की शुरुआत 2003 में हुई थी. यह इंटीरियर डिजाइन और फैसाड इंजीनियरिंग में कार्यरत है. कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इंस्टॉलेशन सभी चरणों पर काम करती है. इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में स्ट्रक्चरल ग्लेजिंग, करटन वॉल्स, स्पाइडर ग्लेजिंग, क्लैडिंग सॉल्यूशन्स, एल्युमिनियम लूवर्स, स्काईलाइट्स और डोम, कस्टमाइज्ड डोर्स, विंडोज, रेलिंग्स और सीढ़ियां. कंपनी ने अब तक हॉस्पिटैलिटी, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में शानदार प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों और बाजार से जुड़े अपडेट्स पर आधारित है. यह किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने की सिफारिश नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.