IPO के बाद NSDL के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, अब शेयरहोल्डर्स पर बरसेगा डिविडेंड; जानें क्या है रिकॉर्ड डेट
निवेशकों के बीच एक बड़ी खबर चर्चा में है, जिसने शेयर बाजार में हलचल मचा दी है. हाल ही में बाजार में उतरी इस दिग्गज कंपनी ने नया ऐलान किया है, जिससे लाखों निवेशकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. आगे जानिए, क्या है कंपनी की अगली चाल.
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर सोमवार, 1 सितंबर को हरे निशान में कारोबार करते नजर आए. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट घोषित किया है, जिसके बाद निवेशकों की खरीदारी बढ़ी. सोमवार को कंपनी के शेयरों ने 3 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 1275 रुपये पर बंद हुए. 6 अगस्त को शेयर मार्केट पर लिस्ट हुए इस स्टॉक ने निवेशकों को अबतक 45 फीसदी का मुनाफा दे दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 25,433 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान शेयर ने 1,425 रुपये का 52 हफ्ते का उच्च स्तर और 880 रुपये का निचला स्तर छुआ है.
रिकॉर्ड डेट और डिविडेंड
कंपनी ने 19 सितंबर 2025 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. NSDL ने प्रति शेयर 2 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है, जिसका फेस वैल्यू भी 2 रुपये है. यह सिफारिश कंपनी की बैठक में 23 मई को की गई थी. डिविडेंड पर अंतिम मंजूरी कंपनी की 13वीं सालाना आम बैठक (AGM) में दी जाएगी, जो 29 सितंबर को होने वाली है. डिविडेंड का भुगतान 28 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा.
कंपनी की 13वीं एजीएम 29 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से होगी. साथ ही, कंपनी ने मिहेन हलानी एंड एसोसिएट्स को एजीएम की ई-वोटिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए स्क्रूटिनियर नियुक्त किया है.
आईपीओ और निवेशकों की रुचि
NSDL ने 6 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में एंट्री की थी. उस दिन शेयर ने 880 रुपये पर लिस्ट होकर इश्यू प्राइस 800 रुपये से करीब 10 फीसदी की बढ़त दर्ज की थी. 4,010.9 करोड़ रुपये के इश्यू साइज वाले इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसे 41 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला.
यह भी पढ़ें: सोलर सेक्टर की चमक के पीछे मंडरा रहा अमेरिकी तूफान, कहीं डूब न जाए पूरा खेल; इन स्टॉक पर होगा सीधा असर
कारोबार और मुनाफा
NSDL देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है, जो सिक्योरिटीज के डीमैट, सेटलमेंट और कस्टडी से जुड़ी सेवाएं देती है. मार्च 2025 तक कंपनी का एयूएम 511 लाख करोड़ रुपये था और यह भारत की कुल डीमैट वैल्यू का लगभग 87-89 फीसदी हिस्सा मैनेज करती है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY26) में कंपनी ने 90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो साल-दर-साल 15 फीसदी की बढ़ोतरी है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों और बाजार से जुड़े अपडेट्स पर आधारित है. यह किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने की सिफारिश नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.