Gensol Engineering के शेयरों में क्यों लग रहा अपर सर्किट? कुछ दिन पहले ही आया था अर्श से फर्श पर
Gensol Engineering: लगातार विवाद में रहने के बाद इसके शेयरों में भयंकर बिकवाली देखने को मिली. अब इसमें पिछले 3 दिन से लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रही है, जिसके बाद इसके शेयर 51.25 रुपये के बाद 62.44 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं. पिछले एक महीने में इसमें 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
Gensol Engineering Share Price: एक लंबी गिरावट के बाद Gensol Engineering में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बीते दिन 3 दिन से इसमें शानदार तेजी देखी जा रही है. 3 दिन पहले इसका भाव 51.25 रुपये था और आज ये 62.44 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. यानी पिछले 3 दिन में इसमें 21 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. आज, 15 मई को भी इसमें अपर सर्किट लगता दिखा है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है?
क्या है Gensol Engg. का पूरा मामला?
Gensol Engineering के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और होल-टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी ने इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने अपने इस्तीफे की वजह SEBI के अंतरिम आदेश को बताया. दरअसल, कंपनी के प्रमोटर अनमोल और पुनीत जग्गी पर SEBI ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की खरीद के लिए मिले लोन का दुरुपयोग किया. इन पैसों से उन्होंने कथित तौर पर गुरुग्राम के DLF Camellias में एक लग्जरी अपार्टमेंट और करीब 26 लाख के महंगे गोल्फ इक्विपमेंट खरीदे.
Gensol ने 2021 से 2024 के बीच IREDA और PFC से कुल 978 करोड़ रुपये के टर्म लोन लिए थे, जिनमें से 664 करोड़ रुपये का इस्तेमाल 6,400 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए होना था, जिन्हें BluSmart को लीज़ पर देना था. Gensol को खुद भी इस योजना में 20 फीसदी की इक्विटी यानी करीब 166 करोड़ रुपये लगाने थे, जिससे कुल निवेश 830 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी.
इसे भी पढ़ें- अप्रैल में IT शेयरों से विदेशी निवेशकों ने निकाले पैसे, म्यूचुअल फंडों ने जमकर किया निवेश, फोकस में रहे ये स्टॉक्स
सेबी ने दोनों प्रमोटर्स को हटाया
कंपनी ने अब तक सिर्फ 4,704 EVs खरीदे हैं, जिनकी कुल लागत 568 करोड़ रुपये रही. इसका मतलब है कि 262 करोड़ रुपये का अंतर अभी भी साफ नहीं है कि ये पैसा कहां गया. SEBI ने इस पर चिंता जताई और दोनों प्रमोटरों को कंपनी के किसी भी डायरेक्टर पद से वंचित कर दिया, साथ ही उन्हें शेयर बाजार में किसी भी तरह की भागीदारी से रोक दिया गया.
Gensol Engineering के शेयरों में भयंकर गिरावट
- 15 मई को कारोबारी दिन Gensol Engineering के शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के बाद 62.44 रुपये पर लॉक हो गए. 51.25 रुपये के भाव के बाद से ये तेजी देखी जा रही है.
- पिछले एक महीने में इसमें 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
- एक साल में शेयर ने 93 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 51.25 रुपये का लो और 1,124.90 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.