हरे निशान में खुला बाजार; IT, FMCG, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी, Hexaware Technologies चढ़ा

आज, 29 अगस्त को बाजार हरे निशान में खुला. ब्रॉडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.09 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. निफ्टी ऑटो और रियल्टी को छोड़कर एनएसई (NSE) के बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

स्टॉक मार्केट की खबर Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार की तेज शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119 अंकों की तेजी के साथ 81,195 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 37 अंक चढ़कर 24,540 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, एफएमसीजी मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. वहीं, ऑटो शेयर में गिरावट देखने को मिली.

Hexaware Technologies में तेजी

आज, Hexaware Technologies के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 795 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. इस तेजी के पीछे की वजह है कि हेक्सावेयर ने Replit के साथ पार्टनरशिप की है.

सेक्टोरल मार्केट अपडेट

निफ्टी ऑटो और रियल्टी को छोड़कर एनएसई (NSE) के बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

एसएमआईडीएस में तेजी

ब्रॉडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.09 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी का नामओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HINDUNILVR)2,664.802,694.902,660.002,654.402,693.001.45%
आईटीसी (ITC)402.00406.80401.90400.90406.601.42%
कोटक बैंक (KOTAKBANK)1,950.201,984.901,950.201,944.701,971.101.36%
एशियन पेंट्स (ASIANPAINT)2,491.002,523.002,490.002,489.002,521.401.30%
नेस्ले इंडिया (NESTLEIND)1,160.301,176.301,160.001,162.401,175.501.13%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

इसे भी पढ़ें- बाजार का शाइनिंग स्टार! 18% से ज्यादा चढ़ा शेयर, 52-वीक हाई से आधे भाव पर कर रहा ट्रेड

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी का नामओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)3,271.003,280.003,201.303,295.303,226.70-2.08%
एनटीपीसी (NTPC)331.00331.50327.00330.80328.80-0.60%
इन्फोसिस (INFY)1,501.901,501.901,491.901,500.101,492.10-0.53%
बजाज ऑटो (BAJAJ-AUTO)8,714.008,730.008,644.508,689.508,650.50-0.45%
टाइटन (TITAN)3,637.703,642.003,620.003,637.703,622.10-0.43%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

लगभग सभी एशियाई बाजारों में तेजी ( 9:09 बजे तक )

इसे भी पढ़ें- लंबी गिरावट के बाद इस शेयर के फिरेंगे दिन? कंपनी को मिला लाखों का ऑर्डर, कंपनी का रेलवे कनेक्शन

कैसा रहा 26 अगस्त का बाजार

गुरुवार, 28 अगस्त को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 706 अंक टूटकर 80,081 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 211 अंक लुढ़ककर 24,501 पर आ गया था। इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे और सिर्फ 6 शेयरों में तेजी रही थी। अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 गिरावट के साथ और 14 बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल फ्रंट पर भी दबाव रहा और NSE के सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.