सस्ता होगा यह स्टॉक! लगा अपर सर्किट, 10 के बदले होंगे 100 शेयर; 3 महीने में 42% चढ़ा
कंपनी अपने शेयरों का 1:10 स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. यानी 1 शेयर को तोड़कर 10 छोटे शेयर बना दिए जाएंगे. इसके बाद शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपया रह जाएगा. पिछले तीन महीने में शेयर में 42.68 फीसदी की तेजी आई है.
Kesar Enterprises Share Price: गुरुवार को Kesar Enterprises Ltd का शेयर जोरदार तेजी के साथ 5 फीसदी अपर सर्किट में पहुंच गया. कंपनी का शेयर 97.95 रुपये से बढ़कर 102.80 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. इस दौरान शेयर में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 3 गुना से ज्यादा बढ़ गया. अब कंपनी अपने शेयरों का 1:10 स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. यानी 1 शेयर को तोड़कर 10 छोटे शेयर बना दिए जाएंगे. पिछले तीन महीने में शेयर में 42.68 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
क्या है कंपनी का प्लान?
कंपनी अपने शेयरों की संरचना बदल रही है. इसके तहत –प्रेफरेंस शेयर को इक्विटी शेयर में बदला जाएगा. कंपनी अपने शेयरों का 1:10 स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. यानी 1 शेयर को तोड़कर 10 छोटे शेयर बना दिए जाएंगे और शेयर सस्ता हो जाएगा. यानी अगर किसी कंपनी का 1 शेयर आपके पास है, तो स्प्लिट के बाद वही शेयर 10 शेयरों में बंट जाएगा. इस कदम का फायदा यह होगा कि शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी और रिटेल निवेशकों को आकर्षित किया जा सकेगा. इसके अलावा, कंपनी ने अपने अधिकृत पूंजी को 22 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 28 करोड़ रुपये करने का भी फैसला लिया है. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर 2025 तय की है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
- कंपनी का मार्केट कैप 103 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
- Q4FY25 में: नेट सेल्स 63 करोड़ रुपये और नेट लॉस 16 करोड़ रुपये.
- FY25 में: नेट सेल्स 334 करोड़ रुपये और नेट लॉस 73 करोड़ रुपये.
शेयरहोल्डिंग और डिविडेंड
- जून 2025 में प्रमोटर्स ने 3,422 शेयर बेचे और उनकी हिस्सेदारी 70.76 फीसदी से घटकर 70.73 फीसदी हो गई.
- कंपनी ने आखिरी बार 8 नवंबर 2011 को 10 फीसदी फाइनल डिविडेंड (1 रुपया प्रति शेयर) दिया था.
शेयर का प्रदर्शन
- शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 61 रुपये से 68.5 फीसदी ऊपर है.
- 52 हफ्ते का ऊपरी स्तर 187 रुपये रहा है.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर 3.32 फीसदी बढ़ा.
- पिछले तीन महीने में शेयर में 42.68 फीसदी की तेजी आई.
- लेकिन पिछले एक साल में यह शेयर 36.8 फीसदी गिरा.
- आज के दिन यह शेयर 4.95 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- बाजार का शाइनिंग स्टार! 18% से ज्यादा चढ़ा शेयर, 52-वीक हाई से आधे भाव पर कर रहा ट्रेड
केसर एंटरप्राइजेज के बारे में
केसर एंटरप्राइजेज लिमिटेड की शुरुआत अगस्त 1933 में हुई थी. उस समय इसका नाम “द केसर शुगर वर्क्स लिमिटेड” था. बाद में फरवरी 1999 में इसका नाम बदलकर “केसर एंटरप्राइजेज लिमिटेड” कर दिया गया. यह कंपनी किलाचंद देवचंद ग्रुप से जुड़ी हुई है. कंपनी का मुख्य कारोबार उत्तर प्रदेश के बहेरी में होता है, जहां यह शुगर, स्पिरिट, एथेनॉल और बगास से बिजली बनाती है. इसके अलावा, कंपनी शुगर, इंडस्ट्रियल अल्कोहल और कंट्री लिकर (देशी शराब) जैसे प्रोडक्ट भी बनाती है. साथ ही, कंपनी के पास तरल पदार्थों (लिक्विड बल्क कार्गो) को रखने के लिए बड़े-बड़े स्टोरेज टैंक भी मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें- Vikram vs Waaree vs Premier: सोलर बाजार में एक और स्टार की एंट्री, अब कौन असली सरताज, देखें कुंडली
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.