इस पैकेजिंग कंपनी पर FII-DII मेहरबान, 5 साल में 1621 फीसदी रिटर्न, अब यूपी में लगाएगी 1000 करोड़ का प्लांट
AGI Greenpac Ltd का शेयर 22 जुलाई को 15 फीसदी उछलकर 975 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 6,308 करोड़ रुपये है और सालाना हाई-लो 1,308 और 599 रुपये रहा. इसका स्टॉक P/E 18.1, बुक वैल्यू 324 रुपये है. कंपनी मजबूत रिटर्न और वैल्यूएशन के साथ निवेशकों को आकर्षित कर रही है.
AGI Greenpac Ltd: पैकेजिंग इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी AGI ग्रीनपैक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी बढ़कर 89 करोड़ रुपये हो गया है जबकि टोटल इनकम में भी 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है जिससे वह एल्युमिनियम कैन के बाजार में प्रवेश करेगी. विदेशी और घरेलू निवेशकों ने कंपनी पर भरोसा जताते हुए अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ाई है. नए विस्तार प्रोजेक्ट और निवेश योजनाओं के चलते AGI ग्रीनपैक के भविष्य को लेकर निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है.
मुनाफे और इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी
कंपनी ने Q1 FY26 में 41 फीसदी की नेट प्रॉफिट बढ़ोतरी दर्ज की जो 63 करोड़ से बढ़कर 89 करोड़ रुपये पहुंच गया. टोटल इनकम 25 फीसदी बढ़कर 721 करोड़ रुपये रही. EBITDA में भी 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 176 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह ग्रोथ बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी और प्रोडक्ट मिक्स की वजह से संभव हुई है.
FII और DII का भरोसा बढ़ा
कंपनी के मजबूत नतीजों और विकास योजनाओं को देखते हुए विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. मार्च 2025 से जून 2025 के बीच FII होल्डिंग 7.54 फीसदी से बढ़कर 7.61 फीसदी हुई, जबकि DII की हिस्सेदारी 1.06 फीसदी से बढ़कर 1.51 फीसदी हो गई है.
शेयर बाजार में मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स
Q1 के नतीजे और निवेश योजनाओं के बाद AGI ग्रीनपैक के शेयर में 11 फीसदी की तेजी आई है. AGI Greenpac Ltd का शेयर 22 जुलाई को 975 रुपये पर पहुंच गया, जिसमें 15.01 फीसदी की जोरदार तेजी देखी हुई. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 6,308 करोड़ रुपये है. इस साल इसका हाई 1,308 रुपये और लो 599 रुपये रहा है. हालांकि YTD आधार पर अब भी 17.44 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. एक साल में शेयर ने 20.64 फीसदी और पांच साल में 1648 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एल्युमिनियम कैन सेगमेंट में एंट्री
AGI ग्रीनपैक ने उत्तर प्रदेश में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया प्लांट लगाने की घोषणा की है. यह प्लांट सालाना 950 मिलियन कैन का प्रोडक्शन करेगा जिसे 2030 तक 1.6 बिलियन तक बढ़ाया जाएगा. कंपनी मध्य प्रदेश में 700 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी. यह प्लांट मार्च 2027 तक चालू हो जाएगा. इससे कंपनी की दैनिक प्रोडक्शन कैपेसिटी 2100 टन से बढ़कर 2600 टन हो जाएगी.
मुकेश अंबानी को 2 दिन में ₹69335 करोड़ का झटका, इसलिए टूट रहा RIL; क्या ऑयल नहीं है अब सोने का अंडा!
क्या करती है कंपनी
AGI ग्रीनपैक लिमिटेड की स्थापना 1960 में हुई थी. यह कंटेनर ग्लास बोतलें, PET बोतलें और कैप्स व क्लोजर बनाती है. भारत के संगठित ग्लास पैकेजिंग बाजार में इसका 17 से 20 फीसदी मार्केट शेयर है और यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.