आशीष कचोलिया ने बेची हिस्सेदारी, फिर भी शेयर में ताबड़तोड़ तेजी! 52-वीक लो से 90% उछला स्टॉक

शेयर बाजार की बात करें तो मार्च 2025 में जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी के 5.32 लाख शेयर बेचे थे. कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 1,392 करोड़ रुपये है और इसकी ऑर्डर बुक 189 करोड़ रुपये की है. वित्तीय परफॉर्मेंस के लिहाज से कंपनी का ROE 25 फीसदी और ROCE 29 फीसदी है. कंपनी का शेयर अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर 358 रुपये से अब तक 94 फीसदी ऊपर है.

आशीष कचोलिया ने कंपनी के 5.32 लाख शेयर बेचे थे. Image Credit: Canva, tv9

Aimtron Electronics Limited का शेयर पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चा में रहा है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 90 फीसदी चढ़ चुका है.अब कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर Vanix Technologies Pvt Ltd से आया है, जिसके लिए दोनों कंपनियों ने दिसंबर 2024 में एक समझौता (MoU) किया था. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत Aimtron को 50,000 इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IIoT) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डिवाइस बनाने होंगे. मार्च 2025 में जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी के 5.32 लाख शेयर बेचे थे.

सोर्स-NSE

उत्पादन और डिलीवरी

इस बड़े ऑर्डर का उत्पादन अक्टूबर 2025 से शुरू होगा. कंपनी का लक्ष्य है कि साल के अंत तक इसकी पूरी डिलीवरी पूरी कर ली जाए. यह शुरुआती ऑर्डर वास्तव में एक बड़े रणनीतिक प्लान का हिस्सा है. आने वाले पांच वर्षों में Aimtron का अनुमान है कि वह Vanix Technologies के लिए 2.5 लाख से लेकर 20 लाख IoT डिवाइस का उत्पादन कर सकती है. इससे कंपनी भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में अपनी स्थिति और मजबूत करेगी.

मेक इन इंडिया से तालमेल

यह साझेदारी भारत सरकार की Make in India और आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप है. कंपनी का मानना है कि Aimtron की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और Vanix की इनोवेशन मिलकर भारत के तेजी से बढ़ते IIoT सेक्टर की मांग को पूरा करेंगे. उद्योग जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले वर्षों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग बहुत तेजी से बढ़ने वाली है और यह सहयोग उसी दिशा में एक अहम कदम है.

इसे भी पढ़ें- पावर सेक्टर के 3 छुपे रतन! 59% डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, अब मचा सकते हैं तहलका; रखें नजर

शेयर और वित्तीय स्थिति

सोर्स-TradingView

शेयर बाजार की बात करें तो मार्च 2025 में जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी के 5.32 लाख शेयर बेचे थे. कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 1,392 करोड़ रुपये है और इसकी ऑर्डर बुक 189 करोड़ रुपये की है. वित्तीय परफॉर्मेंस के लिहाज से कंपनी का ROE 25 फीसदी और ROCE 29 फीसदी है. कंपनी का शेयर अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर 358 रुपये से अब तक 94 फीसदी ऊपर है. फिलहाल इसका PE Ratio 54.31 है (सितंबर 2025 तक). हाल की परफॉर्मेंस में यह शेयर आज 0.85 फीसदी गिरा, पिछले हफ्ते 1.03 फीसदी नीचे आया, लेकिन पिछले तीन महीने में इसमें 21.62 फीसदी की बढ़त और एक साल में 30.63 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

कंपनी के बारे में

Aimtron Electronics ने साल 2011 में अपनी शुरुआत एक PCB डिजाइन और असेंबली कंपनी के रूप में की थी. आज इसके पास वडोदरा और बेंगलुरु में दो अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं. इनमें 4 SMT लाइन्स, 37 THT लाइन्स और 2 बॉक्स बिल्ड असेंबली लाइन्स शामिल हैं. इन यूनिट्स में माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स से लेकर बड़े बॉक्स बिल्ड असेंबली तक सब कुछ तैयार किया जाता है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल PCB डिजाइन और असेंबली, बॉक्स बिल्ड असेंबली, इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और एंड-टू-एंड डिजाइन सॉल्यूशन्स पर आधारित है. इसके क्लाइंट्स सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका, हांगकांग, यूके, स्पेन और मेक्सिको जैसे देशों में भी हैं.

इसे भी पढ़ें-इस सोलर कंपनी को मिला ₹27030000000 का ऑर्डर, शेयरों में हलचल; 27% डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक

किन सेक्टर्स में इस्तेमाल

Aimtron के प्रोडक्ट्स और सेवाओं का इस्तेमाल कई तेजी से बढ़ते सेक्टर्स में होता है. इनमें औद्योगिक ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, IoT और एम्बेडेड सिस्टम, मेडिकल और हेल्थकेयर इक्विपमेंट, गेमिंग, रोबोटिक्स, ड्रोन और UAV शामिल हैं. ये प्रोडक्ट्स मशीनों की मॉनिटरिंग और कंट्रोल में मदद करते हैं और प्रोडक्शन को अधिक कुशल बनाते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.