23 रुपये का डिविडेंड देगी Angel One, स्टॉक भी होंगे स्प्लिट, पॉजिटिव नतीजों से शेयर को मिला बूस्ट, 9% उछले
Angel One ने Q3 FY26 में मजबूत नतीजे पेश किए, जिससे शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसके अलावा बोर्ड ने ₹23 प्रति शेयर डिविडेंड देने और स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है. जिससे शेयरों में तेजी बरकरार रही. कंपनी का मुनाफा और मार्जिन बढ़ने से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ, जिससे स्टॉक को जबरदस्त बूस्ट मिला.
Angel One Q3 results, dividend and stock split: देश की दिग्गज रिटेल ब्रोकिंग कंपनी Angel One के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इस उछाल की वजह कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजे हैं. साथ ही डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा भी है. एक साथ कई खुशखबरी के चलते इस ब्रोकिंग कंपनी के शेयर आज 9 फीसदी तक उछल गए. जिससे शेयर की कीमत बढ़कर ₹2,747 रुपये हो गई है. जबकि आज ये शेयर 2588 रुपये पर खुला था.
मुनाफे और कमाई में दमदार उछाल
- Q3 FY26 में Angel One का प्रदर्शन शानदार रहा. कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 26.89% बढ़कर ₹268.66 करोड़ पहुंच गया. ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू 11.08% बढ़कर ₹1,334.89 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही से बेहतर है.
- कंपनी का PBT (टैक्स से पहले मुनाफा) 27.02% की छलांग लगाकर ₹373.43 करोड़ हो गया.
इसके अलावा EBDAT ₹405 करोड़ रहा, जो Q2 FY26 के ₹324.6 करोड़ के मुकाबले 11.1% ज्यादा है. - वहीं EBDAT मार्जिन भी 34.5% से बढ़कर 39.4% पर पहुंच गया, जो ऑपरेशनल मजबूती दिखाता है.
- YoY आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.55% घटा, लेकिन रेवेन्यू 5.76% बढ़ा, जो लॉन्ग टर्म ग्रोथ की ओर इशारा करता है.
क्लाइंट बेस में बढ़त
- Q3 FY26 में Angel One का कुल क्लाइंट बेस 3.57 करोड़ तक पहुंच गया, जो तिमाही आधार पर 4.8% और सालाना आधार पर 21% की बढ़त दर्शाता है.
कंपनी का ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन 17.5 लाख रहा, जिसमें QoQ हल्की बढ़त दर्ज की गई, हालांकि YoY आधार पर इसमें गिरावट रही.
डिविडेंड का ऐलान
Angel One के बोर्ड ने FY26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. कंपनी शेयरधारकों को ₹23 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 जनवरी 2026 तय की गई है. डिविडेंड भुगतान 13 फरवरी 2026 या उससे पहले होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: 48% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 2 इंफ्रा स्टॉक, PE 10 से भी कम, ग्रोथ का मौका, बन सकते हैं मनी मशीन
स्टॉक स्प्लिट की भी मंजूरी
डिविडेंड के अलावा बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को भी हरी झंडी दे दी है. जिसके तहत अब ₹10 फेस वैल्यू का 1 शेयर, ₹1 फेस वैल्यू के 10 शेयरों में बंटेगा. इससे रिटेल निवेशकों के लिए स्टॉक और सस्ता व आकर्षक हो सकता है.
सब्सिडियरी ट्रांसफर प्रस्ताव वापस
कंपनी ने अपनी ब्रोकिंग, डीपी, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और रिसर्च बिजनेस को सब्सिडियरी Angel Securities में ट्रांसफर करने का पुराना प्रस्ताव वापस ले लिया है. यह प्रस्ताव मई 2025 में स्लंप सेल के आधार पर पास किया गया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.