हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा चढ़ा, IT-रियल्टी शेयरों में बंपर खरीदारी; इंफोसिस बना हीरो
निफ्टी पर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे. वहीं सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स और भारती एयरटेल में बिकवाली देखने को मिली. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और रियल्टी शेयरों में शानदार तेजी रही थी.
Stock Market Opening Bell: 16 जनवरी को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में निफ्टी करीब 25,700 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. सेंसेक्स 154.42 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 83,537.13 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 39.65 अंक या 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 25,702.25 पर कारोबार कर रहा था. एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 1,403 शेयरों में तेजी, 1,070 में गिरावट और 259 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे. वहीं सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स और भारती एयरटेल में बिकवाली देखने को मिली. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और रियल्टी शेयरों में शानदार तेजी रही थी.
इंफोसिस में तेजी
नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयरों में मजबूती देखने को मिली और यह करीब 3.8 फीसदी की तेजी के साथ 1,660.6 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया.
रुपया कमजोर शुरुआत के साथ खुला
शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 90.37 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि बुधवार को यह 90.30 के स्तर पर बंद हुआ था.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी 8 अंकों की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 202 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 40 अंकों की कमजोरी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में हल्की बढ़त देखने को मिली.
- ताइवान के बाजार में 559 अंकों की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सोमवार को कैसा रहा था बाजार?
14 जनवरी को बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 245 अंकों की कमजोरी के साथ 83,383 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 67 अंक फिसलकर 25,666 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान ऑटो, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों में दबाव रहा. इसके विपरीत मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.