बजट में टैरिफ ड्यूटी कम करने की घोषणा, ज्वैलरी सेक्टर के शेयरों में 9 फीसदी उछाल; सोमवार को इन कंपनियों पर रहेगी नजर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आभूषणों पर टैरिफ ड्यूटी घटाकर 20 फीसदी साथ ही प्लेटिनम फाइंडिंग्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी 25 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की भी घोषणा की है. इस फैसले से शनिवार को आभूषण कंपनियों के शेयरों में 9 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला.

सोने के दाम में आई गिरावट Image Credit: tv9 bharatvarsh

Jewellery Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने आभूषणों पर टैरिफ ड्यूटी घटाकर 20 फीसदी कर दी. इस फैसले के बाद शनिवार को आभूषण कंपनियों के शेयरों में 9 फीसदी तक का उछाल आया. टैरिफ में 5 फीसदी की कमी की गई है, जो पहले 25 फीसदी था. इसके अलावा, मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त कर दिया गया है. विश्लेषकों का कहना है कि इससे कंजम्प्शन में बढ़ोतरी होगी.

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

बीएसई पर पीएन गाडगिल ज्वेलर्स के शेयरों में 9.98 फीसदी की बढ़त आई और यह 592 रुपये पर पहुंच गए, जबकि सेनको गोल्ड के शेयर 9.62 फीसदी बढ़कर 494 रुपये पर और आरबीजेड ज्वेलर्स के शेयर 1.55 फीसदी बढ़कर 185.90 रुपये पर बंद हुए. इसके अलावा, कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में 0.47 फीसदी, टाइटन के शेयरों में 6.06 फीसदी और त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी (टीबीजेड) के शेयरों में 6.81 फीसदी की तेजी देखी गई.

प्लेटिनम पर 5 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी

भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा आभूषणों की खरीदारी होती है. सरकार का यह फैसला ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. निर्मला सीतारमण ने न केवल आभूषणों पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाई है, बल्कि प्लेटिनम फाइंडिंग्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी 25 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की भी घोषणा की है. बजट में ड्यूटी-फ्री LGD (लैब-ग्रोथ डायमंड) सीड्स के इम्पोर्ट के लिए IGCR की शर्तों को हटाकर हीरा इंडस्ट्री को राहत दी गई है. इससे LGD की मांग और बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: निवेशक हो जाएं तैयार, अगले हफ्ते 5 SME IPO देंगे दस्तक, 2 की होगी लिस्टिंग

कम हो सकती हैं आभूषणों की कीमतें

माना जा रहा है कि इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती के कारण भारत में आभूषणों की कीमतें कम हो सकती हैं. साथ ही, प्लेटिनम फाइंडिंग्स पर 5 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी घटने से कंपनियों को बेहतर डिजाइन बनाने का मौका मिलेगा. विश्लेषकों का कहना है कि बजट के इस फैसले से प्लेटिनम का इस्तेमाल, प्रोडक्शन और खपत में बढ़ोतरी होगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

सरकार लगाएगी दो मेगा पनडुब्बी डील पर मुहर, इस कंपनी की होने वाली है मौज; जानें लॉन्ग टर्म में क्यों रखें स्टॉक पर नजर

5 साल में 90000% का बंपर रिटर्न, इन 4 कंपनियों ने भर दी है निवेशकों की झोली; आपने भी खरीदी हिस्सेदारी?

Stocks to Watch: Adani Power से BHEL तक, 1 सितंबर को इन 17 कंपनियों में दिखेगी हलचल, निवेशकों की नजर टिकी

₹5 से कम के इस पेनी स्टॉक ने जुटाए ₹149 करोड़, एथनॉल बिजनेस बढ़ाने की तैयारी; शेयर भर रहे उड़ान

पिछले 1 महीने में 34% टूटे शेयर, अब इस राज्य सरकार के साथ हुआ ₹1000 करोड़ का समझौता; शेयर पर रखें नजर

ऑटो बिक्री से लेकर GST बैठक तक… ये 5 बड़े फैक्टर्स तय करेंगे अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल, देखें पूरी लिस्ट