इन 3 शेयरों में बुलिश क्रॉसओवर, टेक्निकल चार्ट पर मिला संकेत; लिस्ट में टायर, ऑटो जैसी कंपनियां

MACD इंडिकेटर यह बता रहा है कि इन तीनों स्टॉक्स Kaynes Technology, Apollo Tyres और Maruti Suzuki में खरीदारी का रुझान बन रहा है. टेक्वनिकल इंडिकेटर की मानें तो ये स्टॉक्स शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को अच्छी चाल दिखा सकते हैं. इसीलिए निवेशकों के रडार पर ये शेयर रह सकते हैं.

इन 3 शेयरों में बना बुलिश क्रॉसओवर! Image Credit: Canva

Bullish MACD Crossover: बाजार में निवेशकों के लिए MACD इंडिकेटर काफी अहम होता है. निवेशक इस इंडिकेटर का यूज कर पता करते हैं कि शेयर में कौन सा ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में टेक्निकल इंडिकेटर बता रहे हैं कि निफ्टी 500 के कुछ स्टॉक्स में बुलिश ट्रेंड बन रहा है. MACD पर बुलिश क्रॉसओवर दिख रहा है, जो खरीदारी की बढ़ती ताकत और शॉर्ट टर्म में तेजी का संकेत देता है. आइये जानते हैं कौन से स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए.

Kaynes Technology India Ltd

Kaynes Technology India Ltd एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी है, जिसका मुख्यालय मैसूर, कर्नाटक में है. 1988 में बनी इस कंपनी का बिज़नेस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) के पूरे स्पेक्ट्रम पर फैला है. इसके ग्राहक ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, डिफेंस, मेडिकल, रेलवे, IoT और IT जैसे सेक्टर से आते हैं.

सोर्स-TradingView

कंपनी का मार्केट कैप लगभग 49,987 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 24 सितंबर को 7,454 रुपये पर बंद हुए थे. इंट्राडे में 2.93 फीसदी ऊपर ट्रेड किया. पिछले हफ्ते में 2.71 फीसदी चढ़ा, पिछले क्वार्टर में 28.56 फीसदी ऊपर और पिछले साल में 32.33 फीसदी ऊपर रहा.

स्टॉक में MACD पर बुलिश क्रॉसओवर बना है, जो निकट भविष्य में तेजी और खरीदारी का मौका दिखा रहा है.

Apollo Tyres Ltd

Apollo Tyres Ltd भारत की बड़ी टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो कार, ट्रक, बस और टू-व्हीलर के लिए टायर बनाती है. घरेलू और विदेशी दोनों मार्केट में इसकी पकड़ मजबूत है.

सोर्स-TradingView

कंपनी का मार्केट कैप करीब 31,301 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 24 सितंबर को 7,454 रुपये पर बंद हुए थे. इंट्राडे में 1.16 फीसदी ऊपर रहा. पिछले हफ्ते में 2.33 फीसदी ऊपर, पिछले क्वार्टर में 10.81 फीसदी ऊपर और पिछले एक साल में 6.42 फीसदी नीचे रहा. हालांकि, अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से अब तक 33.38 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.

MACD बुलिश क्रॉसओवर यहां भी तेजी के संकेत दे रहा है.

Maruti Suzuki India Ltd

Maruti Suzuki India Ltd देश की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चरर है. कंपनी का नाम किफायती और भरोसेमंद गाड़ियों के लिए जाना जाता है. Suzuki Motor Corporation की सब्सिडियरी Maruti का नेटवर्क पूरे देश में फैला है.

सोर्स-TradingView

कंपनी का मार्केट कैप करीब 5,10,560 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 24 सितंबर को 7,454 रुपये पर बंद हुए थे. इंट्राडे में 0.94 फीसदी ऊपर रहा. पिछले हफ्ते में 2.84 फीसदी चढ़ा, पिछले क्वार्टर में 28.85 फीसदी ऊपर और पिछले एक साल में 27.56 फीसदी ऊपर रहा. हाल ही में इसने नया 52 हफ्ते का हाई भी बनाया है.

इसे भी पढ़ें- इस IPO के GMP में धुंआधार तेजी, एक लॉट पर ₹25600 के मुनाफे की उम्‍मीद; थ्रेशर, रोटावेटर बनाती है कंपनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.