Ashish Kacholia का पसंदीदा डिफेंस स्टॉक, 290 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक; क्या फर्राटा भरने का आ गया टाइम!
Ashish Kacholia के निवेश वाली माइक्रोकैप डिफेंस कंपनी Shree Refrigerations Q3FY26 के मजबूत सेल्स अपडेट के बाद चर्चा में है. कंपनी ने Q3 में 50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जिससे 9 महीनों की कुल बिक्री 100 करोड़ रुपये पहुंच गई.
Ashish Kacholia Stock: दिग्गज निवेशक Ashish Kacholia के निवेश वाली माइक्रोकैप डिफेंस कंपनी Shree Refrigerations Ltd एक बार फिर चर्चा में है. Q3FY26 के मजबूत सेल्स अपडेट के बाद कंपनी के शेयर में तेजी दर्ज की गई . निवेशकों का ध्यान इस बात पर है कि कंपनी ने सिर्फ एक तिमाही में ऐसा क्या दिखाया जिससे बाजार का भरोसा बढ़ा. मजबूत ऑर्डर बुक और तेज रेवेन्यू ग्रोथ इस उछाल की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है. हालांकि आज, 6 जनवरी को इसके शेयरों में की गिरावट दर्ज की गई है.
Q3 में तेज रेवेन्यू ग्रोथ बना गेमचेंजर
कंपनी ने Q3FY26 में 50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है. यह आंकड़ा लगभग पूरे H1FY26 के रेवेन्यू 50.3 करोड़ रुपये के बराबर है. इससे साफ है कि कंपनी के बिजनेस में क्वार्टर दर क्वार्टर तेज रफ्तार आई है. FY26 के पहले 9 महीनों में कुल रेवेन्यू 100 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो पूरे FY25 के रेवेन्यू 98 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
शेयरों का परफॉर्मेंस
मंगलवार 6 दिसंबर को इसके शेयरों में 0.52 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिसके बाद यह 193 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 695 करोड़ रुपये है. निवेशकों को कंपनी की ग्रोथ विजिबिलिटी और मजबूत ऑर्डर बुक ने आकर्षित किया है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.
290 करोड़ की ऑर्डर बुक
31 दिसंबर 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 290 करोड़ रुपये रही. इसमें HVAC सिस्टम्स की हिस्सेदारी 61 फीसदी है. इसके अलावा AC प्लांट्स से 19 फीसदी, रेफ्रिजरेशन प्लांट्स से 8 फीसदी, टर्नकी प्रोजेक्ट्स से 6 फीसदी और स्पेयर्स से 4 फीसदी ऑर्डर मिले हैं. मजबूत ऑर्डर बुक आने वाले क्वार्टर्स के लिए रेवेन्यू की साफ तस्वीर देती है.
Ashish Kacholia की हिस्सेदारी और भरोसा
Shree Refrigerations में दिग्गज निवेशक Ashish Kacholia की 3.42 फीसदी हिस्सेदारी है. आमतौर पर Kacholia उन कंपनियों में निवेश के लिए जाने जाते हैं जहां तेज ग्रोथ की संभावना दिखती है. कंपनी का डिफेंस फोकस्ड बिजनेस और HVAC सेगमेंट में मजबूत पकड़ इसी भरोसे को दर्शाता है.
FY31 तक 1000 करोड़ सेल्स का लक्ष्य
कंपनी ने आने वाले समय के लिए आक्रामक गाइडेंस दी है. मैनेजमेंट का लक्ष्य 40 से 50 फीसदी की सालाना ग्रोथ हासिल करना है. साथ ही FY31 तक 1000 करोड़ रुपये की सेल्स और 120 करोड़ रुपये के PAT का टारगेट रखा गया है. अगर कंपनी इस रोडमैप पर आगे बढ़ती है तो आने वाले वर्षों में यह माइक्रोकैप से मिडकैप की ओर बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- एक ऐलान और औंधे मुंह लुढ़का TATA ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, एक दिन में 8% टूटा, जानें एक्सपर्ट्स ने क्या दी सलाह
मुनाफे में गिरावट
H1FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.4 करोड़ रुपये रहा, जो H1FY25 के 8.3 करोड़ रुपये से करीब 82 फीसदी कम है. इसके बावजूद बाजार ने ताजा Q3 सेल्स मोमेंटम और ऑर्डर बुक को ज्यादा अहमियत दी है. यही वजह है कि मुनाफे की कमजोरी के बावजूद शेयर में तेजी देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.