चीन से आई खबर से दौड़ गए ऑटो शेयर! ऐसा क्या हुआ कि इस सेक्टर के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार?

भारतीय ऑटो सेक्टर के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. ओला इलेक्ट्रिक, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयरों में 6 फीसदी तक उछाल आया. वहीं, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी बढ़ गया. साल की शुरुआत से अब तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स 11.23 फीसदी चढ़ चुका है.

क्यों चढ़े ऑटो स्टॉक्स Image Credit: Canva

Why Auto Stocks Rally: मंगलवार को शेयर बाजार तेज रहा. इस तेजी में भारतीय ऑटो कंपनियों के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली. ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, हुंडई मोटर, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसे बड़े शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी दर्ज हुई. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा, जबकि सोमवार को यह लगभग 5 फीसदी उछल चुका था. तेजी की वजह यह खबर रही कि सरकार वाहनों पर जीएसटी कम करने पर विचार कर रही है, जिससे मांग बढ़ सकती है.

चीन से राहत के संकेत

तेजी का एक और कारण चीन से मिले आश्वासन भी रहे. सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि बीजिंग भारत की चिंताओं पर ध्यान देगा, खासकर रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई और टनल बोरिंग मशीनों को लेकर. रेयर अर्थ मैग्नेट ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद जरूरी पुर्जे हैं. इनका इस्तेमाल ईवी मोटर्स, इंजन और व्हील सेंसर जैसे पार्ट्स में होता है. दुनिया की करीब 90 फीसदी सप्लाई चीन से आती है. कमी की वजह से कई कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है.

सोर्स-TradinghView

कंपनियों पर असर

इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम

बाजार की स्थिति

सुबह करीब 10:58 बजे तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर था. इस दौरान प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया और टीवीएस मोटर शामिल रहे. साल की शुरुआत से अब तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स 11.23 फीसदी चढ़ चुका है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nifty IT: 22 साल में 15% से अधिक का CAGR, फिर भी 8 बार रहा लाल निशान में; गिरावट के बाद बंपर उछाल का रिकॉर्ड

Suzlon vs Inox Wind: कौन सी कंपनी है दमदार, शेयर में गिरावट और उछाल के बीच किसके हाथ लगेगी बाजी?

धांसू बैलेंसशीट, भरी हुई ऑर्डरबुक और सस्ता वैल्यूएशन, ब्रोकरेज का ‘डार्लिंग’ बना ये स्टॉक; अब देगा 20% रिटर्न!

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी चौथे दिन बढ़त के साथ बंद, निवेशकों ने की 4 लाख करोड़ की कमाई; टेलीकॉम-FMCG चमके

रेखा झुनझुनवाला का चमका पोर्टफोलियो, 6 महीने में इन 12 शेयरों ने कराई ताबड़तोड़ कमाई, इसने दिया सबसे ज्‍यादा रिटर्न

अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा की धमाकेदार वापसी, सरकारी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों ने भरी उड़ान