चीन से आई खबर से दौड़ गए ऑटो शेयर! ऐसा क्या हुआ कि इस सेक्टर के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार?
भारतीय ऑटो सेक्टर के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. ओला इलेक्ट्रिक, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयरों में 6 फीसदी तक उछाल आया. वहीं, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी बढ़ गया. साल की शुरुआत से अब तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स 11.23 फीसदी चढ़ चुका है.
Why Auto Stocks Rally: मंगलवार को शेयर बाजार तेज रहा. इस तेजी में भारतीय ऑटो कंपनियों के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली. ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, हुंडई मोटर, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसे बड़े शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी दर्ज हुई. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा, जबकि सोमवार को यह लगभग 5 फीसदी उछल चुका था. तेजी की वजह यह खबर रही कि सरकार वाहनों पर जीएसटी कम करने पर विचार कर रही है, जिससे मांग बढ़ सकती है.
चीन से राहत के संकेत
तेजी का एक और कारण चीन से मिले आश्वासन भी रहे. सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि बीजिंग भारत की चिंताओं पर ध्यान देगा, खासकर रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई और टनल बोरिंग मशीनों को लेकर. रेयर अर्थ मैग्नेट ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद जरूरी पुर्जे हैं. इनका इस्तेमाल ईवी मोटर्स, इंजन और व्हील सेंसर जैसे पार्ट्स में होता है. दुनिया की करीब 90 फीसदी सप्लाई चीन से आती है. कमी की वजह से कई कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है.
कंपनियों पर असर
- बजाज ऑटो को जुलाई में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का उत्पादन 50 फीसदी तक घटाना पड़ा. कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगस्त और सितंबर में भी उत्पादन दबाव में रहेगा.
- हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि यह कमी पूरे इंडस्ट्री की समस्या है. हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि उसने दूसरी तिमाही FY26 तक के लिए पर्याप्त स्टॉक सुरक्षित कर लिया है.
- टाटा मोटर्स ने भी इस कमी को संभावित चुनौती बताया है. अभी इसका उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी पहले से ही विकल्प तलाश रही है.
- अगर चीन का यह आश्वासन हकीकत में बदलता है, तो भारतीय ऑटो कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है. उत्पादन की मौजूदा दिक्कतें दूर होंगी और जीएसटी कटौती की खबर से घरेलू मांग भी तेज हो सकती है.\
इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम
बाजार की स्थिति
सुबह करीब 10:58 बजे तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर था. इस दौरान प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया और टीवीएस मोटर शामिल रहे. साल की शुरुआत से अब तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स 11.23 फीसदी चढ़ चुका है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.