Nifty IT: 22 साल में 15% से अधिक का CAGR, फिर भी 8 बार रहा लाल निशान में; गिरावट के बाद बंपर उछाल का रिकॉर्ड

Nifty IT Index: निफ्टी आईटी इंडेक्स के लिए 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. इस साल यह इंडेक्स अब तक करीब 20 फीसदी टूट चुका है. Information Technology Index (Nifty IT) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा बनाया गया एक सेक्टोरल इंडेक्स है, जो सेक्टर की ग्रोथ और ट्रेंड को समझने में मदद करता है.

निफ्टी आईटी इंडेक्स का प्रदर्शन. Image Credit: Money9live

Nifty IT Index: भारतीय शेयर बाजार के टेक्नोलॉजी इंडेक्स निफ्टी आईटी (Nifty IT) ने बीत दो दशकों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. साथ ही यह इंडेक्स उतार–चढ़ाव से भरे सफर के लिए भी मशहूर रहा है. पिछले 22 कैलेंडर वर्षों में इस इंडेक्स ने करीब 15.34 फीसदी का शानदार कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रिटर्न (CAGR) दिया है. इसके बावजूद, इतना दमदार प्रदर्शन दिखाने वाले इस इंडेक्स के लिए 8 साल ऐसे रहे जब रिटर्न निगेटिव यानी ‘रेड’ में रहे.

अच्छी नहीं रही शुरुआत

निफ्टी आईटी इंडेक्स के लिए 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. इस साल यह इंडेक्स अब तक करीब 20 फीसदी टूट चुका है. इसके उलट 2024 में इंडेक्स में तगड़ी उछाल आई और सालाना 22 फीसदी का रिटर्न मिला. 2023 भी 24 फीसदी की तेजी के साथ शानदार रहा था.

जोरदार रिटर्न वाला साल

पिछले डेढ़ दशक में सबसे जबरदस्त बढ़त 2009 में देखने को मिली, जब इंडेक्स ने एक साल में ही 165 फीसदी की तेजी दिखाई. यानी पैसे को डेढ़ गुना से ज्यादा कर दिया. इस रैली से ठीक एक साल पहले 2008 में संकट से घिरे बाजार में यह इंडेक्स 54 फीसदी टूट गया था, जो अब तक की सबसे भयंकर गिरावट मानी जाती है.

हाइलाइट्स

गिरावट के बाद वापसी

अगर लॉन्ग-टर्म ट्रेंड देखें, तो Nifty IT ने बार-बार गिरावट के बाद वापसी की ताकत दिखाई है. साल 2013 में लगभग +58 फीसदी, 2021 में +59.5 फीसदी, और 2020 में +55.5 फीसदी की ऊंची छलांग लगाई. जबकि कमजोर वर्षों में 2011 (-18.05%), 2022 (-26%), और 2016 (-7.25%) जैसे साल शामिल हैं. आमतौर पर Nifty IT को तेज रफ्तार रिटर्न देने वाला ग्रोथ-ओरिएंटेड इंडेक्स माना जाता है, लेकिन यह सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

क्या है Nifty IT?

Information Technology Index (Nifty IT) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा बनाया गया एक सेक्टोरल इंडेक्स है, जिसमें भारत की टॉप लिस्टेड IT कंपनियों के स्टॉक्स शामिल होते हैं. यह इंडेक्स भारतीय IT सेक्टर के प्रदर्शन को ट्रैक करता है और निवेशकों को इस सेक्टर की ग्रोथ और ट्रेंड को समझने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Suzlon vs Inox Wind: कौन सी कंपनी है दमदार, शेयर में गिरावट और उछाल के बीच किसके हाथ लगेगी बाजी?

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Suzlon vs Inox Wind: कौन सी कंपनी है दमदार, शेयर में गिरावट और उछाल के बीच किसके हाथ लगेगी बाजी?

धांसू बैलेंसशीट, भरी हुई ऑर्डरबुक और सस्ता वैल्यूएशन, ब्रोकरेज का ‘डार्लिंग’ बना ये स्टॉक; अब देगा 20% रिटर्न!

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी चौथे दिन बढ़त के साथ बंद, निवेशकों ने की 4 लाख करोड़ की कमाई; टेलीकॉम-FMCG चमके

रेखा झुनझुनवाला का चमका पोर्टफोलियो, 6 महीने में इन 12 शेयरों ने कराई ताबड़तोड़ कमाई, इसने दिया सबसे ज्‍यादा रिटर्न

चीन से आई खबर से दौड़ गए ऑटो शेयर! ऐसा क्या हुआ कि इस सेक्टर के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार?

अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा की धमाकेदार वापसी, सरकारी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों ने भरी उड़ान