Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी चौथे दिन बढ़त के साथ बंद, निवेशकों ने की 4 लाख करोड़ की कमाई; टेलीकॉम-FMCG चमके

Closing Bell: मंगलवार, 19 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ. फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, निवेशकों ने एक ही सत्र में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये की कमाई की.

शेयर बाजार Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Closing Bell: मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सत्र की तुलना में बढ़त दर्ज की गई, क्योंकि निवेशकों ने संभावित जीएसटी सुधारों और रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में प्रगति के संकेतों का स्वागत किया. 19 अगस्त को भारतीय शेयर इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए और निफ्टी लगभग 25,000 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स 370.64 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 81,644.39 पर और निफ्टी 103.70 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,980.65 पर बंद हुआ. लगभग 2505 शेयरों में तेजी, 1375 शेयरों में गिरावट और 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स

निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो शामिल थे, जबकि गिरावट वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल थे.

सेक्टोरल इंडेक्स

फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें टेलीकॉम, एफएमसीजी, मीडिया, ऑटो, ऑयल एंड गैस, प्रत्येक में 1 फीसदी की वृद्धि हुई. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की वृद्धि हुई.

4 लाख करोड़ की कमाई

निवेशकों ने एक ही सत्र में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये की कमाई की, क्योंकि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र के 451 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 455 लाख करोड़ रुपये हो गया.

बाजार में यह तेजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने की घोषणा, एसएंडपी ग्लोबल द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार और रूस-यूक्रेन युद्ध के संभावित अंत को लेकर आशावाद के कारण है.

दिन के टॉप ट्रेड

यह भी पढ़ें: जापान की सुजुकी से दोगुना हुआ मारुति का मार्केट कैप, शेयर ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड; सस्ती हो सकती हैं कारें

Latest Stories

Nifty IT: 22 साल में 15% से अधिक का CAGR, फिर भी 8 बार रहा लाल निशान में; गिरावट के बाद बंपर उछाल का रिकॉर्ड

Suzlon vs Inox Wind: कौन सी कंपनी है दमदार, शेयर में गिरावट और उछाल के बीच किसके हाथ लगेगी बाजी?

धांसू बैलेंसशीट, भरी हुई ऑर्डरबुक और सस्ता वैल्यूएशन, ब्रोकरेज का ‘डार्लिंग’ बना ये स्टॉक; अब देगा 20% रिटर्न!

रेखा झुनझुनवाला का चमका पोर्टफोलियो, 6 महीने में इन 12 शेयरों ने कराई ताबड़तोड़ कमाई, इसने दिया सबसे ज्‍यादा रिटर्न

चीन से आई खबर से दौड़ गए ऑटो शेयर! ऐसा क्या हुआ कि इस सेक्टर के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार?

अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा की धमाकेदार वापसी, सरकारी कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों ने भरी उड़ान