Suzlon vs Inox Wind: कौन सी कंपनी है दमदार, शेयर में गिरावट और उछाल के बीच किसके हाथ लगेगी बाजी?
Suzlon vs Inox Wind: इस साल अब तक, सुजलॉन के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि आइनॉक्स विंड के शेयर 22 फीसदी से अधिक टूटे हैं. हालांकि, हाल के दिनों में आइनॉक्स विंड के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. इन दोनों शेयरों क्या चल रहा है, आइए इसे समझने की कोशिश करते हैं.
Suzlon vs Inox Wind: सुजलॉन एनर्जी और आइनॉक्स विंड भारत के उभरते विंड एनर्जी सेक्टर में काफी काफी अलग-अलग रास्ते अपना रहे हैं, लेकिन 2025 में दोनों के शेयरों में गिरावट आई है. इस साल अब तक, सुजलॉन के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि आइनॉक्स विंड के शेयर 22 फीसदी से अधिक टूटे हैं. हालांकि, हाल के दिनों में आइनॉक्स विंड के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. वहीं, सुजलॉन के शेयर टूटे हैं. मंगलवार को कारोबार में आइनॉक्स विंड के शेयर में 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई और ये 148.21 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. दूसरी ओर सुजलॉन के शेयर 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 59.64 रुपये पर बंद हुए. इन दोनों शेयरों क्या चल रहा है, आइए इसे समझने की कोशिश करते हैं.
वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) की अप्रैल-जून तिमाही के तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद से मल्टीबैगर स्टॉक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा है. भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के बावजूद, पिछले पांच दिनों में शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर क्यों गिर रहे हैं?
वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गिरावट आई है, क्योंकि 134 करोड़ रुपये के डिफर्ड टैक्स प्रभार के कारण टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) उम्मीदों से कम रहा, जिसके चलते कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 324 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 302 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का कारोबार, रेवेन्यू और EBITDA अनुमान के अनुरूप रहा.
प्रभावित हुआ सेंटीमेंट
कंपनी द्वारा ग्रुप सीएफओ हिमांशु मोदी के 31 अगस्त, 2025 को कारोबारी समय समाप्त होने से प्रभावी रूप से बाहर होने की घोषणा से भी निवेशकों का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है. हालांकि, सुजलॉन ने पिछली कुछ तिमाहियों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे निवेशकों का इस शेयर पर भरोसा बढ़ा है.
मजबूत ऑर्डर बुक
सुजलॉन के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है, और कंपनी ने एग्जीक्यूशन पर दोगुना जोर दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में 60 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया है. इसके अलावा, भारत ने विंड एनर्जी उपकरण निर्माताओं को घरेलू सोर्सिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है, जिससे घरेलू ओईएम को घरेलू लाभ मिलेगा.
शेयर आउटलुक
लक्ष्मीश्री के HoR अंशुल जैन ने कहा कि सुजलॉन लगातार दो सत्रों से 61.76 के प्रमुख समर्थन स्तर से नीचे बंद हुआ है, जो एक गिरावट की पुष्टि करता है. शेयर अब दबाव में है और अब स्टॉक गैप की तरफ जा रहा है. सुजलॉन का शेयर 55.24 रुपये का गैप को भरेगा.
आईनॉक्स विंड में क्यों आई तेजी
मंगलवार 19 अगस्त को कंपनी द्वारा अपनी सहायक कंपनी, आईनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस लिमिटेड के 175 करोड़ रुपये के शेयर निवेशकों को 7,400 करोड़ रुपये की वैल्यूशन पर बेचने की घोषणा के बाद, आईनॉक्स विंड के शेयर की कीमत लगभग 5 फीसदी बढ़कर करीब 148 रुपये पर पहुंच गई. आईनॉक्स विंड के शेयर शॉर्ट टर्म में नुकसान में रहे हैं. एक महीने में यह शेयर 13 फीसदी से अधिक और छह महीनों में लगभग 15 फीसदी से अधिक गिर चुका है.
वित्तीय प्रदर्शन
यह घोषणा आईनॉक्स विंड की जून तिमाही की आय के बाद की गई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में 134 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 41.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 97.3 करोड़ रुपये हो गया. टैक्स से पहले का मुनाफा 167 फीसदी बढ़कर 138 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कैश प्रॉफिट 168 फीसदी बढ़कर 186 करोड़ रुपये हो गया.
ऑर्डर एग्जीक्यूशन 146 मेगावाट (MW) रहा, जो 180 मेगावाट के आम सहमति अनुमान से कम है. कंपनी की ऑर्डर बुक लगभग 3.1 गीगावाट (GW) पर मजबूत रही.
आईनॉक्स विंड के पॉजिटिव और नेगेटिव प्वाइंट्स
- कंपनी ने अपना कर्ज कम कर दिया है.
- कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 29.4% कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रट (CAGR) के साथ अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है.
- शेयर अपने बुक वैल्यू के 3.97 गुना पर कारोबार कर रहा है.
- पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न -3.37% रहा है.
- कंपनी पर 276 दिनों का उच्च देनदारी है.
- वर्किंग कैपिटल दिनों में -25.0 दिनों से बढ़कर 180 दिन हो गए हैं.
शेयर आउटलुक
ट्रेडलाइन के अनुसार, आइनॉक्स विंड लिमिटेड का औसत शेयर प्राइस टारगेट 180 है. आम सहमति अनुमान 144.48 के अंतिम प्राइस से 24.58 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.
किसका मार्केट कैप है अधिक?
सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 81.40 हजार करोड़ रुपये है. वहीं, आईनॉक्स विंड का मार्केट कैप 18.79 हजार करोड़ है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.