ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट का बड़ा दावा, E20 पेट्रोल से गाड़ियों का माइलेज 2-5% तक कम! जानिए पूरा मामला

सोशल मीडिया पर E20 पेट्रोल के असर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि यह गाड़ियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. कार एक्सपर्ट का कहना है कि 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20) का इस्तेमाल करने से गाड़ियों की माइलेज 2-5 फीसदी तक कम हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि गाड़ी कौन सी है और उसका इंजन कैसा है.

एथनॉल Image Credit: @AI/Money9live

E20: सोशल मीडिया पर E20 पेट्रोल के असर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि यह गाड़ियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इस बारे में PTI ने कुछ बड़े ऑटोमोबाइल कंपनियों के इंजीनियरों से बात की. उन्होंने बताया कि पुरानी गाड़ियों, जो E20 पेट्रोल के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. उनमें लंबे समय तक इस्तेमाल करने से कुछ समस्याएं आ सकती हैं. जैसे कि गाड़ी के रबर के पाइप, गास्केट या फ्यूल होज खराब हो सकते हैं. लेकिन यह नुकसान तुरंत नहीं होगा, बल्कि धीरे-धीरे समय के साथ दिखेगा.

माइलेज में आ सकती है 2-5 फीसदी तक की कमी

कार एक्सपर्ट का कहना है कि 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20) का इस्तेमाल करने से गाड़ियों की माइलेज 2-5 फीसदी तक कम हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि गाड़ी कौन सी है और उसका इंजन कैसा है.PTI के हवाले से एक एक्सपर्ट ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “E20 पेट्रोल की वजह से माइलेज में 2-5 फीसदी की कमी आ सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इथेनॉल में पेट्रोल की तुलना में ऊर्जा कम होती है.” इसका मतलब है कि इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल जलने पर उतनी ऊर्जा नहीं देता, जितनी शुद्ध पेट्रोल देता है. इस वजह से गाड़ी को एक लीटर पेट्रोल में कम दूरी मिलती है.

मंत्रालय ने सफाई में क्या कहा?

इस महीने की शुरुआत में, मंत्रालय ने सफाई दी कि कुछ लोग यह कह रहे हैं कि E20 पेट्रोल से माइलेज में बहुत ज्यादा कमी आती है, यह बात सही नहीं है. लेकिन मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि माइलेज में कितने प्रतिशत की कमी हो सकती है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह कमी गाड़ी के मॉडल और इंजन की बनावट पर निर्भर करती है. नई गाड़ियां, जो E20 पेट्रोल के लिए बनाई गई हैं, उनमें यह समस्या कम होगी. लेकिन पुरानी गाड़ियों में थोड़ा ज्यादा असर हो सकता है.

पर्यावरण के लिए अच्छा है E20 पेट्रोल

E20 पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिलाया जाता है. यह पर्यावरण के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि यह प्रदूषण कम करता है. लेकिन माइलेज कम होने की वजह से कुछ लोग इसे लेकर चिंतित हैं. एक्सपर्ट का सुझाव है कि अगर आपकी गाड़ी पुरानी है, तो आपको इसके रखरखाव पर ध्यान देना चाहिए. समय-समय पर गाड़ी की जांच करवाएं, ताकि पाइप या अन्य हिस्सों में कोई नुकसान न हो. नई गाड़ियां जो E20 के लिए तैयार हैं, उनमें ज्यादा चिंता की बात नहीं है.

इथेनॉल तैयार करने वाली कंपनी का शेयर

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड (BCML) भारत की सबसे बड़ी चीनी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है. यह कंपनी चीनी के साथ-साथ बिजली उत्पादन और इथेनॉल के प्रोडक्शन में भी सक्रिय है. कंपनी के शेयर की कीमत 581.90 रुपये है. इसमें पिछले कारोबारी दिन में 2.60 रुपये की कमी आई. दिन में शेयर 587.35 रुपये से शुरू हुआ, अधिकतम 597.55 और न्यूनतम 578.20 रुपये रहा. कंपनी का बाजार मूल्य 11,750 करोड़ रुपये और पी/ई अनुपात 28.22 है. डिविडेंड यील्ड 0.52% और तिमाही लाभांश 0.76 रुपये है. पिछले एक साल में शेयर 691.80 रुपये (उच्च) और 419.05 रुपये (निम्न) रहा. E20 पेट्रोल, जिसमें 20 फीसदी इथेनॉल होता है. इससे माइलेज 2-5 फीसदी कम हो सकती है, क्योंकि इथेनॉल में कम ऊर्जा होती है.

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.