RIL, TCS समेत इन 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.72 लाख करोड़ बढ़ा, लेकिन इन दो बैंक स्टॉक्स ने दिया झटका
पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली, जिससे टॉप-10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप 1.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ा गेनर रही, जबकि HDFC बैंक और SBI के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई. देखें पूरी लिस्ट शेयर के भाव के साथ.

Market Cap Surge and Fall: घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते तेजी देखने को मिली, जिससे टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का कुल मार्केट कैप बढ़कर 1,72,148.89 करोड़ रुपये हो गया. BSE सेंसेक्स ने पिछले 1 सप्ताह में 0.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की है यानी 13.75 अंक की तेजी. इसका सबसे बड़ा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जिसने अकेले ही अपने मार्केट वैल्यू में 48,107.94 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की और 19,07,131.37 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू के साथ टॉप पर अपना स्थान बनाए रखा.
किन कंपनियों में दिखी मजबूती?
इससे इतर, दूसरे दिग्गज कंपनियों ने भी मजबूती दिखाई. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप बढ़कर 6,17,672.30 करोड़ रुपये हुआ, भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यू 11,02,159.94 करोड़ रुपये तक पहुंचा और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5,55,961.39 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया. वहीं, इन्फोसिस और टीसीएस (TCS) के मार्केट वैल्यू में भी क्रमशः 16,693.93 करोड़ रुपये और 11,487.42 करोड़ रुपये की बढ़त देखी गई. ICICI Bank और LIC के मार्केट वैल्यू में भी सकारात्मक बदलाव रहा.
इन कंपनियों के मार्केट वैल्यू में दिखी गिरावट
हालांकि, सभी कंपनियों को फायदा नहीं हुआ. HDFC बैंक का मार्केट वैल्यू 20,040.7 करोड़ रुपये घटकर 15,08,346.39 करोड़ रुपये रह गया, जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप 9,784.46 करोड़ रुपये घटकर 7,53,310.70 करोड़ रुपये पर आ गया. इस तरह देखा जाए तो बाजार में कुछ कंपनियों ने मजबूती दिखाई, जबकि कुछ को दबाव का सामना करना पड़ा.
क्या है रैंकिंग?
मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग इस प्रकार रही-
- रिलायंस इंडस्ट्रीज
- एचडीएफसी बैंक
- टीसीएस
- भारती एयरटेल
- आईसीआईसीआई बैंक
- एसबीआई
- इन्फोसिस
- हिंदुस्तान यूनिलीवर
- एलआईसी (LIC)
- बजाज फाइनेंस
निवेशकों के लिए यह हफ्ता दिखाता है कि बाजार में तेजी और गिरावट दोनों का असर अलग-अलग कंपनियों पर अलग-अलग पड़ता है.
क्या है शेयर का भाव?
कंपनी का नाम | CMP (₹) | मार्केट कैप (₹ करोड़) |
---|---|---|
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ | 1,409.20 | 19,07,131.37 |
एचडीएफसी बैंक | 1,964.60 | 15,08,346.39 |
टीसीएस (TCS) | 3,054.00 | 11,04,837.29 |
भारती एयरटेल | 1,993.30 | 11,02,159.94 |
आईसीआईसीआई बैंक | 1,436.40 | 10,25,426.19 |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | 816.25 | 7,53,310.70 |
इन्फोसिस | 1,487.50 | 6,18,004.12 |
हिंदुस्तान यूनिलीवर | 2,629.90 | 6,17,672.30 |
एलआईसी (LIC) | 889.10 | 5,62,703.42 |
बजाज फाइनेंस | 894.50 | 5,55,961.39 |
ये भी पढ़ें- 35% तक टूटा भाव! डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो के शेयर डुबो रहे निवेशकों का पैसा, क्या आपने भी लगाया है इनमें दांव?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में दिया 4150% रिटर्न! आशीष कचोलिया ने भी खरीद रखे हैं कंपनी के शेयर; क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल

इन 3 डिफेंस कंपनियों पर नहीं है कोई कर्ज, 5 वर्षों में दिया 1500% तक रिटर्न; 3 लाख करोड़ से ज्यादा ऑर्डर बुक

10% तक की डिविडेंड यील्ड! स्मॉल कैप से लेकर लार्ज कैप तक, इन कंपनियों ने खोला मुनाफे का खजाना
