इन 3 डिफेंस कंपनियों पर नहीं है कोई कर्ज, 5 वर्षों में दिया 1500% तक रिटर्न; 3 लाख करोड़ से ज्यादा ऑर्डर बुक

डिफेंस सेक्टर के ये 3 स्टॉक निवेशकों की पहली पसंद बन सकते हैं. इन कंपनियों के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. अगर तीनों कंपनियों के ऑर्डर बुक की बात करें तो कुल मिलाकर 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. मजबूत ऑर्डर बुक भविष्य की ग्रोथ का संकेत देती है. इन कंपनियों ने पिछले 5 वर्षों में 1500 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है.

डिफेंस शेयर Image Credit: Money9live

Defense stocks: निवेशकों की नजरें इन दिनों डिफेंस स्टॉक पर टिकी हुई हैं. जियोपॉलिटिकल टेंशन और हाल के दिनों के तनाव ने इसे फोकस में ला दिया है. आज हम आपको ऐसे 3 डिफेंस स्टॉक के बारे में बताएंगे जिन पर निवेशक नजर रख सकते हैं. इन कंपनियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनके ऊपर कोई कर्ज नहीं है. कर्ज मुक्त कंपनियां अक्सर निवेशकों की पहली पसंद होती हैं क्योंकि इनमें ग्रोथ की संभावना होती है. साथ ही इन कंपनियों का ऑर्डर बुक भी मजबूत है. तो चलिए आपको बताते हैं इन कंपनियों का कितना ऑर्डर बुक है और कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है.

Hindustan Aeronautics Ltd (हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड)

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड भारत की प्रमुख कंपनी है जो एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर बनाने और रिपेयर करने का काम करती है. कंपनी का 2,99,143 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है और सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. मार्च 2025 तक कंपनी के पास 1,89,302 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है.

अगर कंपनी के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को इसके शेयर में 0.02 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद इसका शेयर 4473 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 631.24 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Bharat Electronics Ltd (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड)

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की स्थापना 1954 में हुई थी. कंपनी मुख्यत: डिफेंस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक इक्यूपमेंट और सिस्टम बनाती है. 2,74,007 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ कंपनी पर अभी कोई कर्ज नहीं है. कंपनी के पास 1 अप्रैल 2025 तक 71,650 करोड़ रुपये का ऑर्डर है. वहीं वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान इसे 18,715 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है.

अगर स्टॉक की बात करें तो इसके शेयर में शुक्रवार को 0.17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी का शेयर 374.85 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 5 वर्षों में इसने 913.11 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: मल्टी-क्रॉपिंग का ये तरीका किसानों को करेगा मालामाल, एक एकड़ से बना सकते हैं 10 लाख रुपये! सालभर आती रहेगी आमदनी

Zen Technologies Ltd (जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड)

जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की स्थापना 1996 में हुई थी. कंपनी डिफेंस और सिक्यूरिटी फोर्स के लिए कॉम्बैट ट्रेनिंग सॉल्यूशन, काउंटर ड्रोन सिस्टम बनाती है. कंपनी की सबसे बड़ी खासियत है कि यह स्वदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है जिससे इंडियन आर्म्ड फोर्स, स्टेट पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के लिए फायदे का सौदा साबित होता है.

कंपनी का मार्केट कैप 13,477 करोड़ रुपये का है और कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 69,194.10 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. शुक्रवार को इसका शेयर 4.39 फीसदी उछलकर 1492.60 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 1549.28 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.