इस डिफेंस स्टॉक में तूफानी तेजी, 80.90 करोड़ जुटाने का ऐलान, मौजूदा निवेशकों के लिए मौका!
Avantel Ltd ने अपने विस्तार के लिए फंड जुटाने का फैसला किया है अगर आप इस कंपनी में पहले से निवेशक हैं, और 7 मई तक आपके पास इसके शेयर हैं, तो आपको राइट्स इश्यू में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. जिसके जरिए मौजूदा शेयरधारकों को डिस्काउंटेड रेट पर नए शेयर खरीदने का एक अवसर देता है.
Avantel Right Issue: 5 मई के कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी में स्मॉल-कैप कंपनी Avantel Ltd के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. हालांकि अभी भी कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हें. शेयरों में यह उछाल कंपनी द्वारा 80.90 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की घोषणा के बाद आया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
राइट्स इश्यू की मुख्य बातें
Avantel Ltd ने 1 मई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में राइट्स इश्यू की शर्तों को मंजूरी दी थी. इस इश्यू के जरिए से कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार के लिए फंड जुटाएगी.
- राइट्स इश्यू ओपनिंग डेट: 15 मई 2025
- राइट्स इश्यू क्लोजिंग डेट: 22 मई 2025
- इश्यू का साइज: 80.90 करोड़ रुपये रुपये
- शेयर प्राइस: 40 प्रति शेयर (2 रुपये फेस वैल्यू, 38 रुपये प्रीमियम)
इस राइट्स इश्यू में पात्र शेयरधारकों को हर 121 मौजूदा शेयरों पर 10 नए शेयर दिए जाएंगे. रिकॉर्ड डेट 7 मई 2025 तय की गई है, यानी उस दिन तक जिन निवेशकों के पास Avantel के शेयर होंगे, वही इसका फायदा उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट ने बताया कहां तक जाएगा Trent का शेयर? शार्ट टर्म निवेशक इस लेवल पर बेच दे स्टॉक!
Avantel Ltd का कामकाज?
Avantel Ltd मुख्य रूप से एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए काम करती है. यह कंपनी वायरलेस और सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइसेज़, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, रडार सिस्टम और नेटवर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर बनाती है.
Avantel के शेयरों में तेजी
राइट्स इश्यू की खबर के बाद Avantel के शेयरों में पॉजिटिव असर देखने को मिला. इस दौरान कंपनी के शेयर 7 फीसदी तक उछल गए.
- बीते एक हफ्तों में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों 5.3 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 8.8 फीसदी की रिटर्न दिया है.
- वहीं एक साल की अवधि में शेयर ने 7.4 फीसदी की रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.