अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे Axis Bank, BPCL, JFS सहित कई शेयर, जानिए वजह
अगले हफ्ते Axis Bank, JSW Energy, Wipro, Jio Financial Services, Kotak Mahindra Bank सहित कई बड़े शेयर फोकस में रहेंगे. कमजोर बाजार माहौल के बीच तिमाही नतीजे, कॉरपोरेट एक्शन और बड़ी घोषणाएं इन शेयरों में उतार-चढ़ाव बढ़ा सकती हैं.
घरेलू शेयर बाजार में तीसरे कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 2.5% की गिरावट के साथ बंद हुए. कमजोर ग्लोबल संकेत, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली, रुपये में कमजोरी और मिले-जुले कॉरपोरेट नतीजों के चलते पूरे हफ्ते बाजार पर दबाव बना रहा. ऐसे माहौल में आने वाले हफ्ते कई बड़े शेयर निवेशकों की नजर में रह सकते हैं, जिनमें नतीजे, कॉरपोरेट एक्शन और बड़ी घोषणाएं प्रमुख ट्रिगर होंगी. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
ये कंपनियां जारी करेंगी नतीजों
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, अगले हफ्ते Axis Bank, Asian Paints, Vodafone Idea, Bharat Electronics (BEL), Adani Enterprises (AEL), ITC, NTPC, SAIL, Sun Pharma, Maruti Suzuki और Larsen & Toubro (L&T) सहित कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इन नतीजों के आधार पर संबंधित शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
इन शेयरों में भी रहेगी हलचल
कॉरपोरेट एक्शन के मोर्चे पर Persistent Systems, Wipro, SRF, Coforge, Godrej Consumer Products और United Spirits जैसे शेयर अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. ऐसे में इन शेयरों में डिविडेंड, बोनस या अन्य कॉरपोरेट एक्शन से जुड़ी गतिविधियों के कारण निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है.
ये स्टॉक भी फोसक में
Kotak Mahindra Bank ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 4.3% बढ़कर 3,446 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,305 करोड़ रुपये था. बेहतर एसेट क्वालिटी और स्थिर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस से बैंक को सपोर्ट मिला है.
सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी UltraTech Cement ने भी मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 27% बढ़कर 1,729.44 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,363.44 करोड़ रुपये था. मजबूत डिमांड और बेहतर मार्जिन से कंपनी के नतीजों को सहारा मिला है.
Jio Financial Services (JFS) ने वैकल्पिक निवेश (Alternative Investment) के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Jio Alternative Investment Manager Ltd (JAIML) की स्थापना की है. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, यह नई इकाई प्रस्तावित Alternative Investment Fund (AIF) के लिए इन्वेस्टमेंट मैनेजर की भूमिका निभाएगी, हालांकि इसके लिए नियामकीय मंजूरी अभी बाकी है.
United Breweries (UBL) ने भारतीय बीयर बाजार में चुनौतीपूर्ण रेगुलेटरी और हाई-टैक्स माहौल से निपटने के लिए एक व्यापक प्रोडक्टिविटी और कॉस्ट-कटिंग प्रोग्राम की घोषणा की है. कंपनी का अनुमान है कि सेल्स रोल्स को स्ट्रीमलाइन करने और घरेलू कच्चे माल की खरीद बढ़ाने जैसे कदमों से सालाना आधार पर 3% से 6% तक की बचत हो सकती है.
Bharat Petroleum Corporation (BPCL) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 88.87% उछलकर 7,188.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,805.94 करोड़ रुपये था. बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस से कंपनी के नतीजों में तेज उछाल आया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.