निफ्टी और बैंक निफ्टी का क्या होगा अगला टारगेट? बजाज ब्रोकिंग ने इस कंपनी पर लगाया दांव!

भारतीय शेयर बाजार अभी पॉजिटिव रुख के साथ थोड़ा संभलकर चल रहा है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय तनाव और व्यापार से जुड़े मुद्दों के कारण सावधानी बरती जा रही है. बजाज ब्रोकिंग रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में मई की शुरुआत पॉजिटिव लेकिन अलर्ट माहौल के साथ हुई है. आगे निफ्टी और बैंक निफ्टी का लेवल क्या हो सकता है? आइए जानते हैं.

मार्केट आउटलुक. Image Credit: Canva

­Bajaj Broking Research Market Outlook: बीते काराबोरी दिन बाजार में बिकवाली देखी गई थी. मॉक ड्रिल के चलते बाजार अलर्ट होता दिखा था. इन सब के बीच बाजार की आउटलुक पर बजाज ब्रोकिंग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. बजाज ब्रोकिंग रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में मई की शुरुआत पॉजिटिव लेकिन अलर्ट माहौल के साथ हुई है. विदेशी निवेशकों की भारी खरीदारी, कच्चे तेल की घटती कीमत और स्ट्रांग टेक्निकल साइन के चलते बाजार में सुधार जारी है.

निफ्टी मेंं तेजी का रुख

बैंक निफ्टी

स्टॉक रिकमेंडेशन

United Spirits

डिस्क्लेमर: यह सलाह बजाज ब्रोकिंग की है . Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.