Bajaj Finance Q2 Results: मुनाफा 24% गिरा, फिर भी ब्याज से बढ़ी इनकम, AUM में जबरदस्त ग्रोथ

Bajaj Finance ने मौजूदा वित्त पर्ष की दूसरी तमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Q2 FY26 में कंपनी का मुनाफा 24% घटकर 4,250 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, इस दौरान ब्याज से आय (NII) में 21% की बढ़त देखने को मिली है. इसके अलावा कंपनी के AUM में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है.

बजाज फाइनेंस Image Credit: Canva

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 24% घटकर 4,250.77 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 5,613.71 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 20.7% बढ़कर 9,724.98 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो एक साल पहले 8,053.88 करोड़ रुपये थी

मुनाफे में गिरावट की वजह क्या है?

कंपनी के मुताबिक, इस बार मुनाफे में गिरावट इसलिए दिखी, क्योंकि पिछले साल की तिमाही में 2,544 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल गेन शामिल था, जो बजाज हाउसिंग फाइनेंस (BHFL) के IPO के जरिए शेयर बिक्री से मिला था. इसके अलावा, प्रोविजन में 17% YoY की बढ़ोतरी हुई है, जिससे नेट प्रॉफिट पर दबाव बढ़ा. हालांकि लोन बुक मजबूत रही और NII में अच्छी वृद्धि देखने को मिली.

एसेट क्वालिटी में हल्की गिरावट

जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस की एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर हुई है. इस दौरान ग्रॉस NPA 1.59% तक पहुंच गया है. जबकि, पिछले साल यह 1.33% रहा था. इसके अलावा नेट NPA 0.77% रहा, जबकि पिछले साल यह 0.58% रहा था. वहीं, कंपनी की प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो 52% रहा. जबकि, लोन लॉसेस और प्रोविजन 2,218 करोड़ रुपये के रहे, जो सालाना आधार पर 17% ज्यादा हैं.

प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत

कंपनी का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) 21% बढ़कर 7,921 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, पिछले साल Q2FY25 में यह 6,550 करोड़ रुपये रहा था. इसके साथ ही प्रॉफिट बिफोर एक्सेप्शनल गेन एंड टैक्स (PBIT) भी 4,647 करोड़ से बढ़कर 5,703 करोड़ पहुंच गया. यह आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी का कोर ऑपरेशन अब भी मजबूत बना हुआ है.

AUM में जबरदस्त ग्रोथ

Bajaj Finance का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 23% बढ़कर 3,38,121 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल सितंबर 2024 में 2,75,043 करोड़ था. कंपनी का क्रेडिट ग्रोथ और ग्राहक अधिग्रहण दोनों मजबूत बने हुए हैं.

सब्सिडियरी का प्रदर्शन बेहतर

कंपनी की दोनों सब्सिडियरी कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. Bajaj Housing Finance ने जहां 18% की ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि Bajaj Finance का नेट प्रॉफिट एक्सेप्शनल गेन के प्रभाव से घटा है, लेकिन कंपनी का कोर बिजनेस स्ट्रक्चर, लोन बुक ग्रोथ, और ऑपरेटिंग प्रॉफिट अब भी मजबूत हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.