FIIs से उलट चल रहा LIC! घटाए HDFC-ICICI-Kotak जैसे प्राइवेट बैंकों के शेयर, PSBs स्टॉक में बढ़ा रहा हिस्सेदारी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने सितंबर तिमाही में बड़ी रणनीतिक चाल चली है. जहां विदेशी निवेशक निजी बैंकों में पैसा झोंक रहे हैं, वहीं एलआईसी ने HDFC, ICICI और कोटक में हिस्सेदारी घटाकर SBI और यस बैंक पर भरोसा जताया है.

एलआईसी ने बढ़ाई हिस्सेदारी. Image Credit: Getty image

देश की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक LIC (Life Insurance Corporation of India) ने सितंबर तिमाही में शेयर बाजार में एक दिलचस्प चाल चली है. जहां एक ओर विदेशी निवेशक भारत के निजी बैंकों में अरबों डॉलर झोंक रहे हैं, वहीं LIC ने इसके उलट रास्ता अपनाया है. बीमा दिग्गज ने HDFC Bank, ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, जबकि State Bank of India (SBI) और Yes Bank में जोरदार खरीदारी की है.

LIC का फोकस अब PSU बैंकों पर

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, LIC ने सितंबर तिमाही में SBI के 6.41 करोड़ शेयर खरीदे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5285 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, एलआईसी ने Yes Bank में भी बड़ा दांव लगाया, जहां उसकी हिस्सेदारी जून तिमाही के 1% से बढ़कर सितंबर में 4% तक पहुंच गई. यह कदम तब उठाया गया जब बाकी घरेलू निवेशक यस बैंक से दूरी बना रहे थे.

इसके उलट, एलआईसी ने निजी बैंकिंग दिग्गजों में अपनी पकड़ ढीली की है. तिमाही के दौरान उसने HDFC Bank के ₹3,203 करोड़, ICICI Bank के ₹2,461 करोड़ और Kotak Mahindra Bank के ₹2,032 करोड़ के शेयर बेचे. इन बिकवाली के कारण बीमा कंपनियों की इन तीनों बैंकों में कुल हिस्सेदारी तिमाही-दर-तिमाही 8-10% तक घट गई. यह हाल के वर्षों में एलआईसी की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एक्सपोजर कटौती मानी जा रही है.

विदेशी निवेशकों की विपरीत चाल

दिलचस्प बात यह है कि जब एलआईसी प्राइवेट बैंकों से बाहर निकल रही थी, विदेशी निवेशक उसी सेक्टर में पैसा लगा रहे थे. Emirates NBD ने RBL Bank में 60% हिस्सेदारी $3 बिलियन में खरीदी, Sumitomo Mitsui ने Yes Bank में अपना निवेश बढ़ाकर 24.2% कर लिया और Blackstone ने Federal Bank में लगभग 10% हिस्सेदारी ₹6,196 करोड़ में हासिल की.

यह भी पढ़ें: Bank merger से बंद होती हैं हजारों ब्रांच! 5 साल में इन बैंकों के कस्टमर को लगा था झटका, अबकी बार इन 8 की बारी

बाजार रुझान और सरकार की तैयारी

पिछले तीन महीनों में Nifty PSU Bank Index ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21% से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि Nifty Bank महज 4% चढ़ा है. सरकार भी सरकारी बैंकों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा 49% तक बढ़ाने पर विचार कर रही है. अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो विशेषज्ञों का अनुमान है कि PSU बैंकों में करीब $4 बिलियन तक का विदेशी निवेश आकर्षित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

खूब करते हैं ट्रेडिंग, इस स्टॉक के बारे में जानते हैं क्या?कंपनी बनाती है हर्बल प्रोडक्ट्स, दे चुकी है 3334% रिटर्न

Mutual Funds ने नए IPOs में झोंके 8752 करोड़ रुपये, Saatvik Green, Vikram Solar समेत छुटकू शेयरों पर भरोसा बरकरार

आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में लगाया ₹160 करोड़ का बड़ा दांव, 50 देशों में है कारोबार; कुछ हफ्तों में 55% रिटर्न

इस कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट का बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट साइज, अपडेट के बाद दौड़ पड़े शेयर; 3496% का रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म ने Swiggy, Lupin समेत इन 4 कंपनियों के शेयरों को खरीदने को कहा, बताया कारण व टारगेट प्राइस

Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी में 3 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, IT-फार्मा और मेटल इंडेक्स चमके