इस कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट का बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट साइज, अपडेट के बाद दौड़ पड़े शेयर; 3496% का रिटर्न

इस इंफ्रा कंपनी के शेयर सोमवार को बढ़त के साथ खुले जब कंपनी ने अपने सोलर पावर प्रोजेक्ट की डील में बड़ा बदलाव किया. कंपनी ने Stargen Power Pvt Ltd के साथ हुए समझौते (MoU) में संशोधन करते हुए कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 225 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 276 करोड़ रुपये कर दी है. इससे इतर, कंपनी ने शानदार रिटर्न भी दिए हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: Tv9 Network

RDB Infra Share Order Size: सोमवार, 10 नवंबर 2025 को RDB Infrastructure & Power Limited के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. यह बढ़त कंपनी की एक अहम घोषणा के बाद आई, जिसमें उसने अपने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ी डील में बदलाव की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि उसने Stargen Power Private Limited के साथ पहले किए गए समझौते (MoU) में संशोधन किया है. इस संशोधन के तहत प्रोजेक्ट की कुल लागत को 225 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 276 करोड़ रुपये कर दिया गया है. यह संशोधन 8 नवंबर को साइन किए गए Addendum to Memorandum of Understanding (MoU) के माध्यम से किया गया है, जो 22 सितंबर को हुए मूल समझौते का रिवाइज्ड वर्जन है.

क्या है प्रोजेक्ट में?

यह सोलर प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के नागपुर के आसपास पांच अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किया जा रहा है. प्रोजेक्ट की कुल क्षमता 52 मेगावाट (AC) और 65 मेगावाट (DC) तय की गई है. कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का कार्य एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है. हालांकि, अगर परिस्थितियों के अनुसार समय सीमा बढ़ाने की आवश्यकता होती है, तो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से प्रोजेक्ट की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

यह प्रोजेक्ट कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो को और सशक्त बनाएगा और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में उसकी स्थिति को मजबूत करेगा.

शेयरों ने कैसे किया रिएक्ट?

अब अगर बात शेयर बाजार की करें, तो सोमवार, 10 नवंबर के ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का शेयर हरे निशान में खुला. BSE पर इसका शुरुआती भाव 54.49 रुपये रहा, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 53.06 रुपये पर बंद हुआ था. बाजार बंद होने के बाद कंपनी के शेयर 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 53.12 रुपये पर बंद हुआ. एक दिन की हाई की बात करें तो स्टॉक का भाव 54.49 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था.

वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 1,053 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. पिछले 3 महीने में कंपनी का स्टॉक 10.83 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, सालभर के दौरान इसमें केवल 6.69 फीसदी की ही तेजी आ पाई. लेकिन लॉन्ग टर्म में स्टॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले 3 साल के दौरान इसमें 1,396.34 फीसदी की तेजी आई वहीं 5 साल में स्टॉक 3,496.48 फीसदी तक उछला है.

ये भी पढ़ें- ब्रोकरेज फर्म ने Swiggy, Lupin समेत इन 4 कंपनियों के शेयरों को खरीदने को कहा, बताया कारण व टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.