10 नवंबर से खुल गया है Bajaj Finserv का नया फंड, बैंकिंग और फिनटेक कंपनियों में निवेश का देगा मौका
बजाज फिनसर्व ने भारत के वित्तीय क्षेत्र में निवेश का नया मौका दिया है. कंपनी ने Banking and Financial Services Fund लॉन्च किया है, जो बैंक, एनबीएफसी, बीमा और फिनटेक कंपनियों में निवेश करेगा. इसका नया फंड ऑफर (NFO) 10 नवंबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा.
वित्तीय क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है. बैंकिंग, बीमा, एनबीएफसी और फिनटेक जैसी कंपनियां मिलकर न केवल क्रेडिट, सेविंग और इंश्योरेंस जैसी जरूरी सेवाएं देती हैं, बल्कि देश की आर्थिक ग्रोथ को भी गति देती हैं. अब इन्हीं क्षेत्रों में निवेश का नया मौका लेकर आया है Bajaj Finserv Banking and Financial Services Fund.
यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो भारत की बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगी. फंड का नया ऑफर (NFO) सोमवार, 10 नवंबर 2025 को खुलेगा और सोमवार, 24 नवंबर 2025 को बंद होगा. अलॉटमेंट के पांच कारोबारी दिनों के भीतर यह स्कीम फिर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी.
क्या है बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड एक सेक्टोरल इक्विटी स्कीम होती है जो उन कंपनियों में निवेश करती है जो वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में काम करती हैं. जैसे बैंक, एनबीएफसी, बीमा कंपनियां, हाउसिंग फाइनेंस फर्म, कैपिटल मार्केट इंटरमीडियरीज और फिनटेक प्लेटफॉर्म्स. ऐसे फंड्स निवेशकों को उन सेक्टर में एक्सपोजर देते हैं जो भारत की आर्थिक गतिविधियों का इंजन हैं, खासकर डिजिटल फाइनेंस, क्रेडिट डिस्ट्रीब्यूशन और निवेश सेवाओं में.
बजाज फिनसर्व फंड की खासियत
Bajaj Finserv Banking and Financial Services Fund पारंपरिक बैंकों से आगे बढ़कर भारत की पूरी वित्तीय इकोसिस्टम में अवसर तलाशता है. इसका उद्देश्य उन कंपनियों में निवेश करना है जो लेंडिंग, सेविंग, इंश्योरेंस, एसेट मैनेजमेंट और डिजिटल ट्रांजैक्शन जैसी सेवाओं से जुड़ी हैं. फंड की खास बात यह है कि यह केवल बड़े बैंकों पर निर्भर नहीं करता, बल्कि उन नई कंपनियों पर भी ध्यान देता है जो वित्तीय नवाचार (financial innovation) में अहम भूमिका निभा रही हैं.
इस फंड की निवेश रणनीति रिसर्च-बेस्ड अप्रोच पर आधारित है. इसमें ऐसे शेयर चुने जाएंगे जो भारत की वित्तीय सेवाओं की वैल्यू चेन का हिस्सा हैं. इसका पोर्टफोलियो स्थापित और उभरती दोनों तरह की कंपनियों को शामिल करेगा.
हालांकि, यह एक सेक्टोरल फंड है, इसलिए इसमें निवेश करने से पहले निवेशक को अपने वित्तीय टारगेट, रिस्क फैक्टर और टाइमलाइन का मूल्यांकन करना चाहिए.
निवेश से पहले क्या करें
निवेश करने से पहले स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) और की इन्फॉर्मेशन मेमोरेंडम (KIM) को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. साथ ही, अपने वित्तीय सलाहकार से राय लेना समझदारी होगी ताकि यह तय किया जा सके कि यह स्कीम आपकी निवेश योजना से मेल खाती है या नहीं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SIP उम्मीद से ज्यादा देगी रिटर्न, जानें NAV के टॉप-बॉटम से लेकर टाइमिंग का हिट फॉर्मूला, नहींं खायेंगे धोखा!
ITI म्यूच्यूअल फंड ने लॉन्च किया नया स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड, जानें कब तक खुला रहेगा NFO
JioBlackRock Flexi Cap Fund का पहला पोर्टफोलियो जारी, जानें किन प्रमुख शेयरों में है कितनी होल्डिंग
