SIP उम्मीद से ज्यादा देगी रिटर्न, जानें NAV के टॉप-बॉटम से लेकर टाइमिंग का हिट फॉर्मूला, नहींं खायेंगे धोखा!

व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के मुताबिक, SIP में लंबी अवधि का निवेश (10–15 साल) सबसे फायदेमंद होता है क्योंकि इससे वोलैटिलिटी घटती है और रिटर्न की संभावना बढ़ती है. SIP की तारीख का खास फर्क नहीं पड़ता, लेकिन निवेश में नियमितता और जल्द शुरुआत जरूरी है.

म्यूचुअल फंड Image Credit: canva

म्यूचुअल फंड को पैसे बनाने की मशीन कहा जाता है, बशर्ते निवेशक को इस बात की सही जानकारी होनी चाहिए कि कब और कितने समय के लिए किस SIP स्कीम में निवेश करना चाहिए. व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड (WhiteOak Capital Mutual Fund) ने इसे लेकर कुछ सवालों के जवाब दिए हैं जिससे निवेशक अधिक समझदारी से फैसले ले सकते हैं.

कम से कम कितने समय के लिए करें निवेश

व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार, SIP में लंबी अवधि तक निवेश करने से वोलैटिलिटी यानी बाजार की उतार-चढ़ाव का असर कम हो जाता है और रिटर्न के सकारात्मक रहने की संभावना बढ़ जाती है. अगर निवेशक 10 से 15 वर्षों तक SIP जारी रखते हैं, तो उनके 10–12 प्रतिशत या उससे अधिक रिटर्न पाने की संभावना काफी बढ़ जाती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सेंसेक्स और निफ्टी 50 जैसे प्रमुख इंडेक्स का औसत लॉन्ग टर्म रिटर्न 12–13 प्रतिशत के आसपास रहता है. इसका मतलब है कि जितनी लंबी अवधि तक आप निवेश करते हैं, उतनी ही ज्यादा संभावना होती है कि आपको बेहतर रिटर्न मिले. हालांकि, रिपोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि पिछला प्रदर्शन भविष्य की गारंटी नहीं होता, लेकिन लंबी अवधि का निवेश सामान्य तौर पर लाभदायक साबित होता है.

मार्केट के टॉप या बॉटम से कब शुरू करें SIP

अक्सर निवेशकों के मन में यह सवाल रहता है कि SIP की शुरुआत बाजार के ऊपरी स्तर (टॉप) से करनी चाहिए या निचले स्तर (बॉटम) से. रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार के बॉटम से SIP शुरू करने पर प्रतिशत के लिहाज से थोड़े बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं, लेकिन बाजार के टॉप से शुरू करने वाले निवेशकों को लंबे समय में ज्यादा वेल्थ मिलती है. इसका कारण यह है कि नियमित निवेश और कंपाउंडिंग का प्रभाव समय के साथ बढ़ता जाता है. SIP शुरू करने में देरी करना सबसे बड़ा जोखिम है, क्योंकि हर महीने का छूटा हुआ निवेश भविष्य में आपकी कुल संपत्ति पर बड़ा असर डाल सकता है इसलिए, निवेश का सही समय ‘अभी’ है- चाहे बाजार टॉप पर हो या बॉटम पर.

महीने में SIP शुरू करने की सही तारीख

व्हाइटओक कैपिटल की रिपोर्ट के अनुसार, SIP महीने की किस तारीख को शुरू की जाती है, इससे रिटर्न पर कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ता है. लंबे समय के डेटा से पता चलता है कि किसी भी दिन शुरू की गई SIP से औसत रिटर्न लगभग समान रहते हैं. रिपोर्ट कहती है कि SIP की तारीख वही चुननी चाहिए जो निवेशक के लिए सुविधाजनक हो- जैसे सैलरी मिलने का दिन या ऐसा समय जब फंड उपलब्ध हों, ताकि निवेश नियमित रूप से जारी रहे और कोई किस्त छूट न जाए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.