खूब करते हैं ट्रेडिंग, इस स्टॉक के बारे में जानते हैं क्या?कंपनी बनाती है हर्बल प्रोडक्ट्स, दे चुकी है 3334% रिटर्न

शेयर बाजार में पेनी स्टॉक्स अक्सर छोटे निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं. कम कीमत और ज्यादा रिटर्न की संभावना के चलते कई लोग इन स्टॉक्स में अपनी किस्मत आजमाते हैं. हालांकि जोखिम भी उतना ही बड़ा होता है. इन्हीं में से एक पेनी स्टॉक ने बीते कुछ सालों में ऐसा रिटर्न दिया है कि निवेशक दंग रह गए हैं.

पेनी स्टॉक

High Return Penny Stocks: अगर आप भी शेयर बाजार में खूब ट्रेडिंग करते हैं तो इस स्टॉक का नाम जरूर जान लेना चाहिए. ये कोई आम कंपनी नहीं बल्कि ऑर्गेनिक और हर्बल प्रोडक्ट्स बनाने वाली ऐसी कंपनी है जिसने अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. जी हां, बात हो रही है One Source Industries limited की, जिसने पिछले कुछ सालों में ऐसा रिटर्न दिया है कि मार्केट के दिग्गज भी हैरान रह गए. कंपनी ने महज 5 साल में 3334 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है.

5 साल में 3334 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

सोमवार यानी 10 नवंबर को कंपनी का शेयर 9.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ, जो दिनभर में 4.95 फीसदी की गिरावट के साथ रहा. लेकिन पिछले एक हफ्ते में इसने 3.87 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. अगर बात करें 6 महीने की, तो कंपनी के शेयर ने 480.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 साल में इसका रिटर्न 533.27 फीसदी तक पहुंच चुका है. सबसे खास बात यह है कि 5 साल में इस शेयर ने 3334 फीसदी से ज्यादा और अपने ऑल टाइम में 4814 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

कंपनी का मार्केट कैप और फाइनेंशियल स्टेटस

ग्रो वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 514 करोड़ रुपये है. अपने 52 वीक हाई में शेयर ने 14.92 रुपये का लेवल छुआ, जबकि 52 वीक लो 1.17 रुपये रहा. वहीं, कंपनी का P/E रेशियो 247.25, P/B रेशियो 9.71, और ROE (Return on Equity) 28.03% दर्ज किया गया है. सितंबर 2025 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, 71.02 फीसदी हिस्सेदारी रिटेल इन्वेस्टर्स के पास है, जबकि 28.98 फीसदी प्रमोटर्स के पास है.

क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल?

One Source Industries limited पहले Anugraha Jewellers Limited के नाम से जानी जाती थी. कंपनी की स्थापना दिसंबर 1994 में हुई थी. इसे K. R. & Sons Jewellery, कोयंबटूर के प्रमोटर K. रामकृष्णा पिल्लै के बेटों ने आगे बढ़ाया.
कंपनी ने कोयंबटूर में सोने के गहनों का आधुनिक निर्माण प्लांट और शोरूम्स शुरू किए. 1995 में कंपनी ने पब्लिक इश्यू लॉन्च किया और उसी साल जनवरी में रिटेल ऑपरेशन शुरू किए.

इसके बाद कंपनी ने अपने बिजनेस को एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स, ऑर्गेनिक और हर्बल प्रोडक्ट्स, पल्सेज, सीड्स और स्पाइसेस ट्रेडिंग तक विस्तार दिया. फिलहाल में कंपनी का फोकस एग्री-प्रोड्यूस जैसे ऑयल सीड्स, हर्बल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के ट्रेडिंग और ब्रांड प्रमोशन पर है यानी ज्वेलरी से लेकर एग्री-कॉमर्स तक कंपनी ने अपने बिजनेस मॉडल को पूरी तरह बदल दिया है.

कंपनी का इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो कई सेक्टरों में फैला है, जिनमें टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर गुड्स और स्टार्टअप्स शामिल हैं. कंपनी शुरुआती चरण की कंपनियों में निवेश कर इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट का बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट साइज, अपडेट के बाद दौड़ पड़े शेयर; 3496% का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.