आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में लगाया ₹160 करोड़ का बड़ा दांव, 50 देशों में है कारोबार; कुछ हफ्तों में 55% रिटर्न
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने हाल ही में एक रिसाइक्लिंग कंपनी में बड़ी खरीदारी की है. वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में उन्होंने 38,90,762 शेयर, कुल 160.1 करोड़ रुपये के खरीदे हैं, जिससे कंपनी में उनकी 1.1 फीसदी हिस्सेदारी बनती है. इससे इतर, कंपनी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया है.
Ashish Kacholia Portfolio Stock: शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों की निगाह हमेशा उन शेयरों पर टिकी रहती है जिनके ग्राफ में हरियाली दिखती है. जहां मुनाफे का मौका दिखा, वहां देर करने वाले निवेशक अक्सर पछताते हैं. लेकिन इस खेल में एक और नाम बेहद अहम होता है और वह है ACE इन्वेस्टर्स, यानी वो दिग्गज निवेशक जिनके पोर्टफोलियो को देखकर कई लोग अपनी निवेश रणनीति तय करते हैं. इन्हीं में से एक हैं मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया, जिनका पोर्टफोलियो बाजार में निवेशकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है. आज हम कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल ऐसे ही एक नए-नवेले स्टॉक की जानकारी देने वाले हैं जिसमें उन्होंने खूब पैसा लगाा है.
किस शेयर में लगाया पैसा?
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कचोलिया ने Jain Resources Recycling Limited (JRRL) में 38,90,762 शेयर खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत ₹160.1 करोड़ है. होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, अब उनके पास कंपनी की 1.1% हिस्सेदारी है. यह निवेश पूरी तरह से फ्रेश एंट्री है, जो उनके भरोसे को दर्शाता है.
क्या करती है कंपनी?
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड (JRRL), लंबे समय से स्थापित जैन मेटल ग्रुप का हिस्सा है और भारत की लीडिंग नॉन-फेरस मेटल रीसाइक्लिंग कंपनी है. कंपनी सीसा, तांबा और एल्युमीनियम जैसी धातुओं के रिसाइक्लिंग और निर्माण का काम करती है. यह 120 से अधिक देशों से स्क्रैप मंगाती है और अपने उत्पादों को 50 से ज्यादा देशों में निर्यात करती है. इसके उत्पादों का इस्तेमाल बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल उद्योग में होता है. कंपनी का ब्रांड “Jain 9998” प्रतिष्ठित लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) में रजिस्टर्ड है.
क्या है शेयरों का हाल?
जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग के शेयर में सोमवार, 10 नवंबर को दमदार बढ़ोतरी देखी गई. कंपनी के शेयर में 6.62 फीसदी की तेजी आई जिसके बाद स्टॉक का भाव 411.40 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 20.29 फीसदी की तेजी आई. चूंकि कंपनी की लिस्टिंग ही अक्टूबर, 2025 में हुई थी, तो लिस्टिंग के बाद से अब तक स्टॉक ने 55.70 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 13,315 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट का बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट साइज, अपडेट के बाद दौड़ पड़े शेयर; 3496% का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Invesco India Mid Cap Fund ने 5 साल में दिया 260% रिटर्न, जानें किन शेयरों में है कितनी होल्डिंग
खूब करते हैं ट्रेडिंग, इस स्टॉक के बारे में जानते हैं क्या?कंपनी बनाती है हर्बल प्रोडक्ट्स, दे चुकी है 3334% रिटर्न
Mutual Funds ने नए IPOs में झोंके 8752 करोड़ रुपये, Saatvik Green, Vikram Solar समेत छुटकू शेयरों पर भरोसा बरकरार
