ITI म्यूच्यूअल फंड ने लॉन्च किया नया स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड, जानें कब तक खुला रहेगा NFO
आईटीआई एसेट मैनेजमेंट ने अपने नए स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) प्लेटफॉर्म के तहत Diviniti Equity Long Short Fund लॉन्च किया है. यह फंड इक्विटी और डेरिवेटिव्स में निवेश करेगा जिससे बाजार में गिरावट के समय पूंजी संरक्षण और तेजी के दौर में रिटर्न हासिल करने का लक्ष्य है. इसका NFO 24 नवंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
आईटीआई एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (ITI Asset Management Ltd) ने अपने नए प्लेटफॉर्म “स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड” (SIF) की शुरुआत की घोषणा की है. इस प्लेटफॉर्म के तहत कंपनी ने अपने पहले “Diviniti Equity Long Short Fund” लॉन्च किया है. यह एक नई जेनरेशन की इक्विटी स्ट्रेटेजी है, जिसका उद्देश्य बाजार के विभिन्न चक्रों में विकास को पकड़ना और साथ ही संभावित जोखिमों को सीमित रखना है. इसका न्यू फंड ऑफर (NFO) 10 नवंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है.
कब तक खुला रहेगा NFO
यह फंड एक ओपन-एंडेड स्ट्रेटेजी है, जो लिस्टेड इक्विटीज़ और संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा. इसमें सीमित शॉर्ट पोजिशन की सुविधा भी होगी, जो सेबी (SEBI) के नियमों के अनुरूप होगी. इस फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) आज, यानी 10 नवंबर 2025 से शुरू होकर 24 नवंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
क्या बोले CEO
आईटीआई म्यूचुअल फंड के सीईओ जतिंदर पाल सिंह ने इसके लॉन्च के मौके पर कहा कि SIF प्लेटफॉर्म पारंपरिक म्यूचुअल फंड और वैकल्पिक निवेश रणनीतियों (Alternative Investment Strategies) के बीच की खाई को पाटने का काम करेगा. उन्होंने कहा, “स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड निवेशकों को एआईएफ (AIF) और पीएमएस (PMS) की तरह निवेश स्ट्रेटेजी प्रदान करेगा, जिसमें म्यूचुअल फंड की पारदर्शिता, टैक्स लाभ और गवर्नेंस शामिल होगी.”
सेबी द्वारा अनुमोदित यह SIF फ्रेमवर्क योग्य निवेशकों के लिए उपलब्ध है, जो न्यूनतम 10 लाख रुपये के निवेश के साथ अलग-अलग निवेश अवसरों की तलाश कर सकते हैं.
स्थिर रिटर्न और संतुलित अनुभव के हिसाब से डिजाइन
आईटीआई म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर राजेश भाटिया ने कहा, “वर्तमान बाजार परिदृश्य में फंड की सुरक्षा उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी तेजी वाले दौर में रिटर्न हासिल करना. Diviniti Equity Long Short Fund इस तरह से बनाया गया है कि यह तेजी के समय विकास में भाग ले सके और गिरावट के दौरान जोखिम को नियंत्रित कर सके. यह रणनीति सेबी द्वारा निर्धारित ढांचे के भीतर काम करती है, जिससे निवेशकों को स्थिर रिटर्न और संतुलित अनुभव प्राप्त हो सके.”
7 साल के मार्केट स्थितियों की टेस्टिंग
कंपनी ने बताया कि Diviniti मॉडल को पिछले सात वर्षों में विभिन्न बाजार स्थितियों में टेस्ट किया गया है. इस दौरान यह मॉडल स्थिर प्रदर्शन देने और बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान अस्थिरता को कम करने में सफल रहा है. आईटीआई म्यूचुअल फंड का कहना है कि यह फंड निवेशकों को न केवल फंड की सुरक्षा का आश्वासन देता है, बल्कि बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर और संतुलित निवेश रिटर्न देने की दिशा में एक नया कदम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
JioBlackRock Flexi Cap Fund का पहला पोर्टफोलियो जारी, जानें किन प्रमुख शेयरों में है कितनी होल्डिंग
MF सेक्टर का नया माइलस्टोन: इक्विटी एसेट्स पहली बार 50 लाख करोड़ रुपये के पार, SIP ने तोड़ा रिकॉर्ड
इन 3 कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स ने Q2FY26 में बढ़ाई हिस्सेदारी, मुकुल अग्रवाल ने भी इन शेयरों में लगा रखा है दांव
