भारत के स्पेस मिशन के पीछे ये ‘तीन महारथी’, ISRO की कहलाते हैं रीढ़! ग्रोथ समेत रिटर्न में ये PSU स्टॉक्स हैं भारी
भारत के स्पेस मिशन को बुलंदियों पर ले जाने में जितना हाथ इसरो का है, उतना ही चुनिंदा कंपनियों का भी है. क्योंकि ये कंपनियां सैटेलाइट बनाने से लेकर दूसरे जरूरी उपकरण सप्लाई करने का काम करते हैं. आज हम आपको 3 ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जो इसरो की रीढ़ कहलाते हैं.
PSU Stocks in focus: भारत का स्पेस इकोसिस्टम पिछले एक दशक में जबरदस्त रफ्तार से आगे बढ़ा है. ISRO जहां चंद्रयान और गगनयान जैसे मिशनों से देश को नई बुलंदियों पर ले जा रहा है, वहीं इस कामयाबी की असली रीढ़ चुनिंदा PSU कंपनियां हैं. जिनमें BHEL, HAL और BEL जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों ने प्रोपल्शन सिस्टम, सैटेलाइट कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, स्ट्रक्चरल हार्डवेयर और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स बनाकर भारत को स्पेस टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाया है. इसका फायदा इन कंपनियों के स्टॉक्स में भी देखने को मिल रहा है. ये रिटर्न से लेकर ग्रोथ के मामले में आगे बढ़ रही है.
HAL
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का एयरोस्पेस डिवीजन PSLV, GSLV Mk II और GSLV Mk III जैसे लॉन्च व्हीकल्स के लिए एल्यूमिनियम स्ट्रक्चर, प्रोपेलेंट टैंक्स और क्रायोजेनिक कंपोनेंट्स तैयार करता है. 1972 में स्थापित यह डिवीजन GSLV के L-40 स्ट्रैप-ऑन स्टेज का इंटीग्रेशन भी करता है. HAL इसरो और नासा के ज्वाइंट मिशन NISAR में भी स्ट्रक्चरल और प्रोपल्शन सिस्टम सप्लाई कर रहा है.
शेयरों का प्रदर्शन
HAL के शेयरों की कीमत अभी 4,789 रुपये है. सालभर में इसने महज 9 फीसदी का रिटर्न दिया, लेकिन 3 साल में इसने 283 पर्सेंट और 5 साल में 1230 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.
BHEL
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) 1992 से ISRO की भरोसेमंद साझेदार रही है. कंपनी GSAT-11 और GSAT-30 जैसे सैटेलाइट्स के लिए स्पेस-ग्रेड सोलर पैनल और लिथियम-आयन बैटरियां सप्लाई कर चुकी है. चंद्रयान-2 मिशन में भी BHEL ने पावर सिस्टम दिया था. अब तक 102 सैटेलाइट बैटरियां बना चुकी ये कंपनी गगनयान मिशन के लिए भी तैयारी कर रही है.
शेयरों का प्रदर्शन
BHEL के शेयरों की वर्तमान कीमत 266 रुपये है. एक महीने में इसके शेयर 11 फीसदी चढ़े हैं. 3 साल में इसने 256 फीसदी और 5 साल में 845 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Titan को अपने घर में ही चैलेंज, इन वजहों ने बिगाड़ा खेल, ग्रुप की ये कंपनी बनी नई स्टार
BEL
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम्स की खास कंपनी है. यह Satcom नेटवर्क, ग्राउंड टर्मिनल, सैटकॉम ऑन द मूव सिस्टम और IRNSS नेविगेशन रिसीवर्स बनाती है. BEL ने ISRO के तहत तीन RISAT सैटेलाइट्स का असेंबली और टेस्टिंग पूरा किया है और अब LEO सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन और लॉन्च व्हीकल प्रोडक्शन में भी कदम बढ़ा रही है.
शेयरों का प्रदर्शन
BEL के शेयरों की वर्तमान कीमत 417 रुपये है. सालभर में इसके शेयरों में 39 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 3 साल में इसके शेयर 285 फीसदी और 5 साल में 1244 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट का बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट साइज, अपडेट के बाद दौड़ पड़े शेयर; 3496% का रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म ने Swiggy, Lupin समेत इन 4 कंपनियों के शेयरों को खरीदने को कहा, बताया कारण व टारगेट प्राइस
Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी में 3 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, IT-फार्मा और मेटल इंडेक्स चमके
